जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष महाशिवरात्रि दिनांक 11 -3- 2021 को पूरे शहर में मनाया जाएगा

समाहरणालय मधेपुरा जिला जनसंपर्क कार्यालय

जिला ब्यूरो अमीर आजाद 

प्रेस विज्ञप्ति
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष महाशिवरात्रि दिनांक 11 -3- 2021 को पूरे शहर में मनाया जाएगा जिसमें इस शहर के प्रतिष्ठित धार्मिक स्थान सिंघेश्वर है। महाशिवरात्रि के दिन सिंघेश्वर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है, जिससे शहर में यातायात प्रबंधन की समस्या होने की संभावना बनी रहती है। इस हेतु जगह-जगह बैरियर लगाने का निर्देश दिया गया है। साथी दिनांक 11-03- 2021 से 15-03-2021 तक महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंघेश्वर में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में प्रभारी दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही मंदिर परिसर एवं आसपास में सीसीटीवी लगाने महिला पुलिस की तैनाती, एनडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्ति एंबुलेंस की व्यवस्था अग्निशामक वाहन की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष की स्थापना आदि हेतु जिला संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है। साथ ही उक्त अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए बेसिक मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
    
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मधेपुरा।