एनडीआरएफ ने 6 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

एनडीआरएफ ने 6 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

 

गया। 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ पटना के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा मंगलवार को राष्‍ट्रीय कैडेट्स कोर (एनसीसी) के 200 कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के विभिन्‍न पहलूओं पर प्रशिक्षण 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित  कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में दिया गया। इंस्पेक्टर मलिक कुमार के नेत़़ृत्‍व में प्रतिभागी एनसीसी कैडेट्स को अस्‍पताल-पूर्व चिकित्‍सा के विभिन्‍न पहलूओं की जानकारी दी गई। 9 बटालियन एनडीआरएफ की पटना में तैनात एक टीम इंस्पेक्टर मलिक कुमार व हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार,जय नारायण, सुकांत विश्वास के नेत़़ृत्‍व में प्रतिभागी एनसीसी कैडेट्स को अस्‍पताल-पूर्व चिकित्‍सा के विभिन्‍न पहलूओं जैसे- रक्‍तश्राव नियंत्रण तकनीक, हृदयाघात के तुरंत बाद दी जाने वाली प्राथमिक उपचार सीपीआर तकनीक, हड्डी टूटने के बाद प्राथमिक उपचार के तौर पर खपच्‍ची लगाने की तकनीक तथा घायलों को उठाने व सुरक्षित तरीकों से ले जाने की तकनीक के बारे में डेमो तथा अभ्यास के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागी कैडेट्स को भूकम्प सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सड़क सुरक्षा के बारे में भी लेक्‍चर के माध्‍यम से जानकारियां दी गई। 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर मलिक ने एनसीसी कैडेटों को बताया कि आपदा में घबड़ाये नहीं बल्कि धैर्य व संयम से पीड़ितों को मदद करें। इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जयेश के अर्धवायू,एडम अधिकारी कर्नल डीपी सिंह, सूबेदार मेजर जीएस महतो, सूबेदार अनिल कुमार, सूबेदार राजेश, नायब सूबेदार भूपेंद्र कुमार,एएनओ लेफ्टिनेंट विरेन्द्र कुमार सिंह,मुनीचंद्र मोची, रीना कुमारी, बीएचएम हीराराम हवलदार भूपेंद्र, शीशराम, लखबीर सिंह,अनिल कुमार, अनीता झा सहित अन्य मौजूद थे।