कर्मचारियों के अभाव में किसानों के नहीं हो पा रहे नामांतरण बंटवारे।

कर्मचारियों के अभाव में किसानों के नहीं हो पा रहे नामांतरण बंटवारे।

शिवपुरी। शिवपुरी ज़िले में खोड़ उप तहसील में अधिकारी कर्मचारियों के अभाव में किसानों हो रहे परेशान। समय पर नहीं हो पा रहे हैं किसानों के नामांतरण और बंटवारे।

यह हालत है पिछोर अनुविभाग में खोड़ उप तहसील का जहां तहसीलदार के साथ साथ बाबू, आर आई, पटवारी सभी नदारद रहते हैं। हालात यह हैं कि गरीब किसान सीमांकन, बंटवारा जैसे छोटे छोटे कामों के लिए अपनी खेती किसानी का काम छोड़कर तहसील के चक्कर लगा रहे हैं। इस खोड़ उप तहसील में प्रति सोमवार को नायब तहसीलदार का आना तय है लेकिन साहब लोगों को मिलते ही नहीं हैं।

साहब के नहीं आने की वजह से उनका अमला भी नदारद ही रहता है।