13 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक कैंप का समापन

13 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक कैंप का समापन


औरंगाबाद। 13 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में शनिवार को पांच दिवसीय कैंप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एके सिन्हा थे। कार्यक्रम के पूर्व एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने न सिर्फ बी व सी सर्टिफिकेट के लिए जरूरी विषयों को पढ़ने के साथ ही सामाजिक दायित्वों को भी बेहतर तरह से निभाने का हुनर सीखा। मानचित्र अध्ययन, फिल्ड व बैटल क्राफ्ट, ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग इन सभी के का प्रशिक्षण लेकर इसमें बेहतर करने की कोशिश की। यहां पर उनके व्यक्तित्व का विकास भी बेहतर तरीके से हुआ। निर्णय लेने की क्षमता विकसित हुई साथ ही सभी कैडेट्स ने मिलिट्री के इतिहास के बारे में जाना। इस तरह से हर एक दिन सभी के बेहद खास रहा। पांच दिवसीय वार्षिक कैंप में कैडेट्स के बीच खास उत्साह देखने को मिला। हर दिन एक नए अनुभव के साथ बिताया। इस दौरान लिया गया प्रशिक्षण उन्हें सी सर्टिफिकेट परीक्षा में काफी मददगार साबित होगा। परीक्षा से पहले कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य ही यही रहा कि कैडेट्स परीक्षा में बेहतर कर सकें। इस दौरान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एके सिन्हा ने सफल कैंप समापन के लिए सभी एएनओ,पीआई स्टाफ को धन्यवाद किया। मौके पर कैंप कमांडेंट कर्नल ए.के. सिन्हा, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल विपुल वाया, सुबेदार मेजर बिराज टोपो, एनसीसी पदाधिकारी ओम प्रकाश सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।