नीतीश सरकार के भूमि राजस्व मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ पर्याप्त सबूत,अविलंब बर्खास्त करें महामहिम राज्यपाल - कांग्रेस

* नीतीश सरकार के भूमि राजस्व मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ पर्याप्त सबूत,अविलंब बर्खास्त करें महामहिम राज्यपाल - कांग्रेस *
गया (बिहार)
   अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अशोक सिंह,विद्या शर्मा, युगल किशोर सिंह,टिंकू गिरी, अमरजीत कुमार, बबलू कुमार, दामोदर गोस्वामी, मो अजहरुद्दीन, विनोद बनारसी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, मो अशरफ इमाम,अन्ना खान, सुरेन्द्र मांझी, ब्रजेश राय,आदि ने कहा कि नीतीश सरकार के मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बाबजूद इन्हे मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बजाय विधानसभा से सड़क तक गलत बयानी कर रहे है।
     मंत्री को अविलंब बर्खास्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवम् राजस्व मंत्री का पुतला दहन स्थानीय टॉवर चौक पर किया गया।
    इस अवसर पर उपस्थित नेताओ, कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिन, रात कानून के राज की दुहाई देने वाले सूबे के मुख्यमंत्री जी को रामसूरत राय के खिलाफ कितना सबूत चाहिए, जिस स्कूल में शराब पकड़ाया है, उसका नाम मंत्री जी के पिता " अर्जुन मेमोरियल विद्या मंदिर " है, बिजली का बिल मंत्री जी के भाई के हंसलाल राय के नाम का है, स्कूल के हेडमास्टर अमरेन्द्र जो पुलिस को शराब की सूचना दिया था, उसे ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मंत्री जी विधानसभा में गलत बयानी कर मामले को रफा दफा कर, उल्टे कांड के सूचक को ही फसाना चाहते है।
      नेताओ ने कहा की पूरे राज्य में शराबबंदी माखौल बना हुआ है, सूबे के जेलों में लाखो लोग  बंद है, नित्य दिन हजारों बोतल शराब पकड़ा जा रहा है, शराब का होम डिलीवरी में छोटे, छोटे बच्चे, महिलाएं तक शामिल है, सरकारी कर्मचारी, पुलिस विभाग के लोग भी शराब के नशे में पकड़े जा रहे है, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब से अवैध रूप से शराब जी तस्करी निरंतर जारी है, राज्य के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बनाए जा रहे है, शराब पीने के आदि लोग एन, केन प्रकार दुगने, चौगुने दामों पर शराब खरीद कर पी रहे है, शराब माफिया, छोटे धंधेबाज अवैध शराब बेच कर मालामाल हो रहे है, वे लोग जेल जाने की आदि हो गए है, इसलिए  इन सारी बातों को दृढ़ता पूर्वक पूरी ईमानदारी से सरकार ध्यान देते हुए, कठोर कार्रवाई कर शराबबंदी को पूर्णत सफल बनाए, सामाजिक अभियान चला कर लोगो में शराबबंदी को पूर्ण रूपेण पालन कराने हेतु जागरूक बनाए।
    नेताओ ने महामहिम राज्यपाल महोदय से नीतीश सरकार के मंत्री को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की है, ताकि सूबे के लोगो में यह संदेश जाए की चाहे कोई कितना ही रसूखदार क्यों न हो उसे कानून सजा देगे ही।