शिवपुरी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुंवरपुर मैं श्मशान घाट पर दबंगों ने किया कब्जा

शिवपुरी  तहसील  के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुंवरपुर मैं श्मशान घाट पर दबंगों ने किया कब्जा

प्रेस नोट प्रेस विज्ञप्ति में धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष  बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि जिला शिवपुरी के अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर थाना सिरसौद  तहसील जिला शिवपुरी में आज दिनांक 16 मार्च 2021 को दबंग एवं प्रभावशाली भरत रावत पुत्र कजुआ रावत एवं रहमान खान पुत्र बाबू खान  निवासी ग्राम कुंवरपुर ने अनुसूचित जाति दलितों के कई बरसों पुराने शमशान भूमि के चारों तरफ  पत्थर के खंडों  की बाउंड्री बनी हुई है जिस श्मशान भूमि में जाटवों के परिवार मैं से निधन हुए व्यक्ति के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया जाता है कई वर्षों पुरानी भूमि मैं अंतिम संस्कार करते हुए जाटव लोग चले आ रहे हैं जबकि इस भूमि  पर तरस नहीं आया दरिंदों को कि यह भूमि शमशान घाट की भूमि है जिसमें मानव का मृत शरीर का अंतिम संस्कार किया जाता है फिर भी भरत रावत के द्वारा 4 दिन पहले अपनी दबंगता जाटवों को दिखाकर शमशान घाट की भूमि के पत्थर के खंडो की बाउंड्री को हटाकर चबूतरा बनाकर उस चबूतरे पर जबरन परचून की  लोहे की शटर दुकान रखकर कब्जा कर लिया है अनुसूचित जाति के लोगों ने उससे कहा कि इस दुकान को यहां मत रखो बाउंड्री को मत हटाओ और जाटवों को मारने पीटने पर उतारू हो गया जानबूझकर जातिसूचक गालियां दीं विचारे जाटव डर के मारे उन लोगों ने किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा नहीं किया और मेरे द्वारा  मोबाइल के माध्यम से इन ग्रामीणों को समझा दिया था कि किसी प्रकार की लड़ाई झगड़ा नहीं करें इस गंभीर समस्या को लेकर  बसपा कार्यालय शिवपुरी  आकर आज बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी से संपर्क कर श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय से भरत रावत द्वारा शमशान घाट की भूमि पर  किए हुए कब्जे  से बेदखल कराए जाने एवं  उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराए जाने की जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से बहुजन समाज पार्टी  ने मांग की है  और ग्राम पंचायत द्वारा भी इस भूमि का प्रस्ताव ठहराव एवं ग्राम का पंचनामा और पूर्व में और पूर्व में दिए और पूर्व में दिए गए और पूर्व में दिए गए आवेदन  आवेदन भी भी पेश किए हैं। 
   श्रीमान कलेक्टर महोदय को आज बाबा साहब की प्रतिमाओं को स्थापित कराने के संबंध में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी ने आज श्रीमान कलेक्टर महोदय को आवेदन  के माध्यम से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमाओं को स्थापित कराने के संबंध पूर्व कलेक्टर  श्रीकांताराव जी  वर्ष 2002  में  समस्त औपचारिकताएं  पूर्ण होने के बाद भी  प्रतिमा आज दिनांक तक स्थापित नहीं  की है इसीलिए श्रीमान कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर प्रतिमा स्थापित  किए जाने की मांग की  जबकि अध्यक्ष अध्यक्ष श्री कमल कोडे़ जी के यहां घर पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा रखी हुई है जिस पर प्रतिमा पर धूल मिट्टी चढ़कर बाबा साहब का अपमान हो रहा है बाबा साहब को चाहने वाले अनुयायियों में भारी रोष व्याप्त है और बाबा साहब की इस प्रतिमा को करीब 20 वर्ष हो चुके हैं बहुजन समाज पार्टी के द्वारा प्रतिमा स्थापित कराए जाने हेतु कई ज्ञापन एवं आवेदन भी दिए जा चुके हैं यह कार्यवाही भी  बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  माननीय इंजीनियर रमाकांत पिप्पल जी के संज्ञान में है पुनः आज प्रतिमाओं के संबंध में विशेष चर्चा की जिला मुख्यालय शिवपुरी में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा ग्वालियर बाईपास चौराहा  एवं माधव चौक चौराहा  पेट्रोल पंप के पास  पठान वाड़े में टूटी हुई प्रतिमा के स्थान पर नवीन प्रतिमा को  जिला प्रशासन के द्वारा नहीं रखा गया  एवं बाबा साहब के परिसर  पर अवैध कब्जे धारियों से कब्जे से बेदखल नहीं कराया गया  तो  बहुजन समाज पार्टी  जिला प्रशासन से प्रतिमा स्थापित कराने की  मांग करती है बहुजन समाज पार्टी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के नियमों का सदैव पालन करती चली आ रही है इसलिए समस्त कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग का जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए दर्जनों पदाधिकारी  एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
             

राजेश कुमार खरे