कल्पना चावला के जन्म दिवस पर अंतरराष्ट्रीय साइकिल यात्री हीरालाल यादव का होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बोधगया में आगमन !

कल्पना चावला के जन्म दिवस पर अंतरराष्ट्रीय साइकिल यात्री हीरालाल यादव का  होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बोधगया में आगमन !
गया बिहार से 

गया।बेटियों की रक्षा सुरक्षा बहादुरी एवं सम्मान जैसे विषय को लेकर 64 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय साइकिल यात्री मुंबई निवासी हीरालाल यादव  9 फरवरी से नागालैंड से चलते हुए, डॉ रामबालक सिंह गया होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अमवा बोधगया (गया ) पहुचे,जहाँ प्राचार्य डॉ रविन्द्र कुमार ,कल्याण स्वरुप द्वारा मोमेंटो अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ,छात्र छात्राओं को सेव एजुकेट प्रोजेक्ट  एवं रिस्पेक्ट BE BRAVE BE FIGHTER DON'T BE BECHARI का नारा देकर जागरूक किया। हीरालाल यादव ने कहा कि बेटियां आगे बढ़े और जीवन पर्यंत उत्साह वर्धन करने के लिए वह संकल्पित है बेटियां समाज की अभिन्न अंग है। इनके सशक्त होने से समाज सशक्त होगा बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं बेटियों को केवल सशक्त सजग और शिक्षित बनाने की जरूरत है बताया कि यह यात्रा 1997 से देश-विदेश थाईलैंड, लाओस,कंबोडिया,जापान, सिंगापुर आदि देशों से होकर भारत के नागालैंड से 9 फरवरी को शुरू हुई है ।यह यात्रा असम बंगाल होते हुए बिहार यूपी होकर मुंबई में समाप्त होगी पिछले दिनों पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 ए पी जे अब्दुल कलाम ,जनरल बिपिन रावत जैसे कई नामचीन लोगों ने इन्हें सम्मानित किया हीरालाल यादव 2500 मोटिवेशनल स्पीच विभिन्न क्षेत्रों में दे चुके हैं मौके पर उन्होंने भारत की बेटी कल्पना चावला के जन्मदिवस पर उनके पिता बनारसी लाल चावला द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उनकी घटना से कल्पना चावला द्वारा दिया गया अंतिम संदेश  "सपनों से सफलता की तरफ जाने की राह मौजूद है आप में उसे खोजने की दृष्टि उस पर चलने का साहस और उसका अनुसरण करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए" को साझा कराया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभात कुमार सिन्हा एवं सिद्धार्थ गौरव ने किया। प्रिया,पल्लवी,काजल,कुलदीप तथा  कॉलेज के सभी  छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।