घैलाढ़ मैं कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ अखंड रामधुनि यज्ञ।

घैलाढ़ मैं कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ अखंड रामधुनि यज्ञ।


मधेपुरा/घैलाढ़ : प्रखंड के चित्ती पंचायत के चिक्नॉटवा गांव स्थित गुरकी हाट पर राधा कृष्ण स्थान के प्रांगण में अखंड नवाह रामधुनि यज्ञ को लेकर बुधवार को 151 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा के साथ अखंड नवाह रामधुनी यज्ञ की शुरुआत हुई। कलश यात्रा स्थल से कुछ दूरी नहर पर पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महा पंडितों ने कलश की पूजा अर्चना कराकर जल भर कर सभी देवी देवताओं का आह्वान करते हुए  बैंड बाजा और ढोल के साथ कलश यात्रा निकाली गई इसमें भारी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष एवं युवक, युवतियों, बुड्ढे बुजुर्ग छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां जय श्री राम का नारा लगाते झूमते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए। सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ कलश यात्रा में शामिल लोगों ने बीच-बीच में शंखनाद करते हुए पूरे चित्ती पंचायत के सभी गांवों का भृमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुचे . जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना कराई. कलश स्थापना के वाद नवाह रामधुनी यज्ञ के शुभारंभ किया गया.इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भक्तिमय  माहौल में तब्दील हो गया .अखण्ड नवाह रामधुनी यज्ञ कमेटी मुखिया प्रतिनिधि डॉ दीप नारायण यादव ,पूर्व मुखिया कमलेश यादव व पूर्व सरपंच नागेश्वर यादव  एवम समस्त ग्रामीण ने बताया गांव के धर्म प्रेमियों के सहयोग से  17 मार्च से 26 मार्च तक अखण्ड नवाह रामधुनी यज्ञ होंगे जिसमें दूरदराज से आए मंडलियों द्वारा  रामलीला का नृत्य प्रस्तुति होंगे. यज्ञ की तैयारी कई दिनों से की जा रही थी।जिसमे सभी ग्रामीणों का योगदान है.

बिहार मधेपुरा से ब्यूरो चीफ अमिर आजाद की रिपोर्ट