Khaniyadhana news :- राहगीरों ने अपने मोबाइल में तेंदुए को वीडियो बना कर कैद कर लिया

 


खनियाधाना की गूडर घाटी में दिखा तेंदुआ 

तेंदुए ने बनाया एक भैंस को अपना शिकार

राहगीरो ने देखा तेंदुआ किया मोबाईल में कैद

 
खिरिया बेल बावड़ी मार्ग पर राहगीरों को दिखा तेंदुआ

आस-पास के गांव में फैली दहशत लोग घरों से निकले में डर रहे

ग्रामीणों ने दी फॉरेस्ट विभाग को जानकारी

 एंकर :- खनियाधाना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम गूडर की घाटी पर  उस समय राहगीरों को क्या दुआ देखा तो राहगीर भी दहशत में आ गए जैसे ही राहगीरों को तेंदुआ घाटी पर विचरण करते देखा तो राहगीरों ने अपने मोबाइल में तेंदुए को वीडियो बना कर कैद कर लिया और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जानकारी दी जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग अलर्ट हो जाएं और कोई जनहानि ना हो बताया जा रहा है गूडर घाटी के बेल बावड़ी गांव के करीब रोड पर तेंदुआ को देखा गया है अब ग्रामीणों ने जानकारी फॉरेस्ट बिभाग को दे दी है अब फॉरेस्ट विभाग भी अलर्ट हो चुका है ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ ने एक भैंस को भी अपना शिकार बनाया है जो भैंस के लिए खींच कर जंगल की ओर ले गया था