पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु संगम क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन‌ से मुक्त करने का दुकान जी ने किया अनुरोध

*पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु संगम क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन‌ से मुक्त करने का दुकान जी ने किया अनुरोध*।                             *अजय कुमार पाण्डेय*        प्रयागराज: ( उत्तर प्रदेश ) उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत *प्रयागराज स्थित संगम क्षेत्र निवासी एवं   मूंछ डांस में ख्याति प्राप्त करने के बाद गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके कलाकार राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ दुकान जी के नाम से ने अपील करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त त्रिवेणी संगम क्षेत्र को कंटेंटमेंट जॉन से मुक्त किया जाना* चाहिए!  दुकान जी ने अनुरोध करते हुए कहा है कि *प्रयागराज स्थित संगम में मां गंगा, यमुना सरस्वती तीनों नदियों का एक स्थान पर मिलन होता* है! इस वजह से *समूचे दुनिया में यह तीर्थ स्थल सभी तीर्थों में विश्व विख्यात* है! जहां *माघ मेला, अर्ध कुंभ मेला, महाकुंभ का आयोजन होता* है! इसी *प्रयागराज की पवित्र भूमि पर लेटे हुए बड़े हनुमान जी के स्थान को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर तीर्थ स्थल घोषित कर  दुनिया भर से प्रयागराज आने वाले संत - महात्मा तीर्थयात्री -  पर्यटकों के लिए एवं पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु एक सुंदर प्रयागराज का निर्माण उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रयागराज के लिए अंतर्राष्ट्रीय कलाकार, समाजसेवी राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ दुकान जी ने अनुरोध करते हुए कहा है कि संगम क्षेत्र त्रिवेणी स्थान को प्रयागराज मेला प्राधिकरण को जिम्मेवारी देकर जो देश - विदेश से आने वाले पर्यटक जो वाराणसी, आगरा, खजुराहो तक ही सीमित रहते* हैं! उन्हें *प्रयागराज तीर्थ स्थली भूमि को देखने के लिए बाध्य* होना पड़े! इससे *पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने के साथ - साथ बेरोजगारों को रोजगार एवं सरकार के राजस्व को भी बढ़ावा* मिलेगा! दुकान जी ने कहा है कि *प्रयागराज स्थित संगम क्षेत्र में मां गंगा - यमुना -  सरस्वती की 108 फीट की बड़ी - बड़ी प्रतिमा के साथ भगवान शंकर की भी प्रतिमा लगनी* चाहिए!  जो *प्रयागराज आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित* करें! *जहां ब्रह्मा ने 10 महायज्ञ* किए! *चर्चित कलाकार ने कहा है कि दारागंज में स्थित दशाश्वमेध मंदिर के साथ दशाश्वमेध घाट को सुंदर घाट का निर्माण कराया जाना* चाहिए ! जहां *श्रावण मास में लाखों की संख्या में आने वाले कावरिया जो दशाश्वमेध घाट से पवित्र गंगाजल ले जाकर बनारस स्थित भगवान शिव पर चढ़ाते* हैं! *प्रयागराज में 12 माधव परिक्रमा जिसके नगर देवता का प्राचीन मंदिर बेनी माधव भगवान का मंदिर दारागंज में भारत के एकमात्र नागबापू की भगवान का मंदिर जहां समुद्र कूप परिणा महादेव, अक्षयवट, अकबर का किला, आनंद भवन जैसे अनेकों स्थान* है! दुकान जी ने अनुरोध करते हुए कहा है कि *ऐसे तीर्थ स्थल हेतु देश के माननीय प्रधानमंत्री, उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को चाहिए कि प्रयागराज को तीर्थ स्थल पर्यटक स्थान घोषित कर तीर्थ प्रयागराज के गरिमा को बढ़ाने का कार्य* करें एवं *प्रयागराज के नागरिकों का आग्रह भी स्वीकार* करें!