जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के तत्वधान में मुखिया, सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न l

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के तत्वधान में मुखिया, सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न l
 विश्वनाथ आनंद
 औरंगाबाद-  जिला मुख्यालय के योजना भवन सभागार मे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के तत्वाधान में मुखिया, सरपंच एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया l जिसका विधिवत उद्घाटन  जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं आरक्षी अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया l उपस्थित सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी सौरव जोरवाल ने कहा कि आपदा जैसे घटनाओं से लड़ने के लिए सरकार कई तरह के नए नए यूनिक तरीकों से प्रशिक्षण देकर  जागरूकता प्रदान कर रही है l उन्होंने आगे कहा कि जानकारी के अभाव के कारण आपदा जैसी घटनाओं से सामना नहीं कर पाते l आज सभी लोगों को इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है l उन्होंने आगे कहा कि सड़क दुर्घटना ,  अगलगी की घटना या भूकंप , वज्रपात जैसी घटनाओं से कैसे बचा जा सकता हैl इसके लिए सरकार जागरूकता प्रदान करते हुए प्रशिक्षण जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक देने के लिए कटिबद्ध है l उन्होंने आगे कहा कि वज्रपात , भूकंप ,अगलगी, एवं लू से बचने के लिए सरकार द्वारा ते नर के माध्यम से जिले के लोगों को जागरूकता प्रदान किया जा रहा है l वहीं दूसरी तरफ मॉक ड्रिल ,पीपीटी के माध्यम से भी प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया l इसी तरह अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ,प्रभारी पदाधिकारी आपदा डॉक्टर फतेह फैयाज , आपदा सलाहकार सह जिला आपदा प्राधिकार पदाधिकारी श्री मणिकांत, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने भी आपदा से बचने के लिए विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला l उन्होंने आगे कहा कि जिले से 170 पंचायत प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण लिया l उन्होंने आगे कहा कि मॉक ड्रिल  एवं चलचित्र के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आपदा से बचने के लिए प्रशिक्षण देते हुए जागरूक किया गया है l कार्यक्रम का समापन मॉक ड्रिल दिखाने के बाद किया गया l प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेह फैयाज ने किया l वही धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार सिंह ने किया l  मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार का नाम शामिल है l