अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार

* नीतीश सरकार द्वारा विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 जैसे काला कानून का विरोध करेगी कांग्रेस*
गया में 
    अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, श्रीकांत शर्मा, श्रवण पासवान, सुरेन्द्र मांझी, मो अशरफ इमाम, मो अजहरुद्दीन, विनोद बनारसी आदि ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किया गया काला कानून * विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक का विपक्षी दलों द्वारा भारी विरोध किया गया, तथा इस विधेयक के प्रति को फ़ाड़ कर फेका गया, तथा काफी हंगामा के बाद विधानसभा स्थगित किया गया।
      नेताओ ने कहा की विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 में बिना वारंट गिरफ्तारी एवम् तलासी जैसे काले कानून बनाने की तैयारी से विधानसभा से सड़क तक भारी आक्रोश है।
       नेताओ ने कहा की इस कानून में बिना वारंट गिरफ्तारी के बाद यदि अभियुक्त को पुलिस प्रताड़ित करता है, तो अभियुक्त द्वारा कोर्ट में भी शिकायत पर कोर्ट को पहले वरीय पुलिस अधिकारी से परमिशन लेकर पुलिस को कुछ कहना, निर्देश देना या कारवाई करना होगा, जो पूरी तरह तुगलकी फरमान है।
       नेताओ ने कहा की इस काले कानून का कांग्रेस पार्टी भारी विरोध करेगी ।