अन्तर्राष्ट्रीय त्रिपिटक. सुत्रपाठ.आयोजन पर बौद्ध भिक्षुओं ने किया बैठक11 देशों के 108 बौद्ध भिक्षु सम्मिलित

*अन्तर्राष्ट्रीय त्रिपिटक. सुत्रपाठ.आयोजन पर  बौद्ध भिक्षुओं ने किया बैठक11 देशों के 108 बौद्ध भिक्षु सम्मिलित*
रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंडित
बोधगया (बिहार)
आज विश्व धरोहर ज्ञान भूमि बोधगया में 
16वें इंटरनेशनल त्रिपिटक सुत्तपाठ का आयोजन 07 से 17 मई तक आयोजित करने की बैठक किया । इस संबंध में  बोधगया स्थित महाबोधि मेडिटेशन सेंटर के परिसर में बोधगया स्थित विभिन्न मोनेस्ट्रियों के बौद्ध लामाओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई l बैठक की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय भिक्खु संघ के सचिव बौद्ध भिक्षु  प्रज्ञा दीप  ने कहा कि त्रिपिटक सूत पाठ का आयोजन 02 दिसबंर से प्रत्येक साल होती थी, जिसमें 13 दिसंबर को गया के जेठियन से राजगीर के वेणुवन तक पदयात्रा भी होती थी। परन्तु  कोरोना के कारण दिसंबर 2020 में स्थगित कर दी गई थी। जिससे इस बैठक आज पत्रकार  बात रखे।
 इंटरनेशनल त्रिपिटक सूत पाठ का आयोजन महाबोधि मंदिर परिसर में 07 से 17 मई तक होगा  l इस मौके पर शोभयात्रा भी नहीं निकाली जाएगी। 11 देशों के बौद्ध भिक्षुओं 108 भाग लेंगे व सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन  का पालन किया जायेगा  बैठक में बोधगया स्थित विभिन्न मोनेस्ट्रियों के बौद्ध भिक्षु के साथ-साथ आई, टी, सी, सी, के फाउंडेशन अधिकारी के साथ ऑनलाइन भी  रंजन कुमार भी जुड़े थे।।