*मगघ डायरी के सातवें अंक का हुआ भव्य लोकार्पण*
रिपोर्टः दिनेश कुमार पंंडित
बिहार से
जहानाबाद (बिहार) मगध से जुड़े तमाम प्रशासन , शिक्षा , स्वास्थ्य , राजनैतिक से लेकर समाजिक संपर्क सूत्रों के सकलने की मगध डायरी के सातवे अंक का लोकार्पण स्वामी सहजानंद सरस्वती पुस्तकालय सभागार में किया गया । इस लोकार्पण समारोह को नारी सशक्तिकरण के प्रतिक रूप में मनाया गया । इस अवसर पर बतौर लोकार्पक के रूप में जहानाबाद जिला परिषद अध्यक्ष आभारानी, जिला परिषद सुनीता कुमारी, लोजपा नेत्री इदू कश्यप, पूर्व जिला पार्षद रानी कुमारी , एपीपी साधना शर्मा , समाजिक कार्यकर्ता रीता कुमारी , मीनाक्षी शर्मा एवं नीलू शर्मा रही। वहीं इस अवसर पर जहानाबाद के विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने अपने उदगार में मगध डायरी के समाजिक स्वरूप की प्रशंसा करते हुए सपादक मण्डल को साधुवाद देते हुए मगध डायरी को एक सशक्त एवं उपयोगी प्रयास बतलाया, तो वहीं अपनी ओर से हर संभव सहयोग की भी बात कहीं। जिला परिषद् अध्यक्ष आभा रानी ने अपने संबोधन में कहा कि मगध डायरी में मगध का भावसंलकता है। उन्होंने इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अपने व्यक्तित्व जुड़ाव की भी बात कहीं। भाजपा अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने भी मगध डायरी प्रयास की प्रशंसा की । लोजपा नेत्री इंदू कश्यप ने मगध डायरी को मगध क्षेत्र का संपर्क सूत्र से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बतलाया । मखदुमपुर के नगर परिषद के उपाध्यक्ष रितेश कुमार चुन्नु ने कहा कि मगध डायरी मगध के लोगों को एक - दूसरे के करीब लाने का एक माध्यम है । मैं इस प्रयास की सराहना करता हूँ । जिला परिषद सुनीता कुमारी ने मगध डायरी के प्रयास को एक कठोर प्रयास बतलाया । इन सब के साथ पूर्व जिला पार्षद रानी कुमारी , पूर्व प्रमुख जितेश कुमार , डॉ रविशंकर शर्मा , डॉ 0 रामध्यान शर्मा , रामकृष्ण परमास के निदेशक चन्द्रभूषण शर्मा , प्रज्ञा भारती के निदेशक राकेश कुमार , बाल विद्या मंदिर के निदेशक अक्षय कुमार व विस्स फाउडेशन एकेडमी के निदेशक संतोश शर्मा , जदयू के गोह विधानसभा प्रभारी गूडडू शर्मा , जदयू के बोधगया विधानसभा के प्रभारी विनय यादव , मखदुमपुर के मुन्ना शर्मा , भाजपा महामंत्री निरजन कुमार बबलू , राघश्याम शर्मा , भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश कुमार , रक्तम के पहलाद भरदाज , रक्त सेवा के ललित शकर , सपना पाठक सहित कई अन्य लोगों ने भी अपने उदगार व्यक्ता किए । आगत अतिथियों का स्वागत मगध डायरी के सह संपादक साकेत रौशन ने किया । मंच संचालन मगध डायरी के संपादक प्रो ० कृष्ण मुरारी ने किया साथ ही साथ मगध डायरी के सरक्षक श्री करूणा सागर आईपीएस अपर पु. महानिदेशक व्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट दिल्ली तथा मगध डायरी के प्रधान संपादक का संदेश पढ़ा । धन्यवाद ज्ञापन डायरी के सकलन पदाधिकारी डॉ 0 अनवर हुसैन ने किया ।