जन समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर भारतीय जनतांत्रिक मंच ने किया गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान के मंडप में बैठक

जन समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर भारतीय जनतांत्रिक मंच ने किया गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान के मंडप में बैठक 
 विश्वनाथ आनंद
 टेकारी (गया)-  गया जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान के मंडप में भारतीय जनतांत्रिक मंच ने जन समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर मंच के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत किया गया l बैठक के दौरान सर्वसम्मति से जन समस्याओं को निजात दिलाने को लेकर विस्तार पूर्वक परिचर्चा किया गया l बैठक के दौरान अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ,जगनारायण सिंह ,अजीत कुमार सिंह मुकेश कुमार, महेंद्र नारायण, सत्येंद्र सिंह ,राहुल कुमार, शंभू शरण सिंह, संजीव कुमार उर्फ मदन सिंह, संतोष कुमार, गुप्तेश्वर सिंह ने केंद्र एवं बिहार सरकार से नियोजन संविदा पर बहाल कर्मियों को नियमित करने, विश्व के टॉप 300 विश्वविद्यालयों में भारत का एक भी विश्वविद्यालय में भारत का नाम न दिए जाने पर चिंता व्यक्त किया गया l वहीं केंद्र सरकार से भारत में 50 विश्वविद्यालय स्तरीय विश्वविद्यालय को विकसित करने की मांग की गई l वही देश /प्रदेश के अधिवक्ताओं को अधिवक्ता कल्याण कोष से एवं अन्य स्रोत से सृजित कर 2500000 रुपए सेवानिवृत्त एवं ₹25000 प्रति माह पेंशन के रूप में देने की मांग किया है l अब देखना है कि केंद्र एवं बिहार की सरकार भारतीय  जनतांत्रिक मंच के बैठक के दौरान लिए गए निर्णय पर कितना अमल करते हुए करवाई कर पाता है, यह तो आने वाला समय बताएगा l लेकिन जिस प्रकार से जन समस्याओं को लेकर भारतीय जनतांत्रिक मंच ने लगातार बैठकर समस्या का निदान करने हेतु सरकार को जागरूक करने का प्रयास किया है जो काबिले तारीफ है l