109वां बिहार दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में गांधी मैदान अंतर्गत तालाब, गांधी मंडप सहित अन्य स्थानों का *श्रमदान* के माध्यम से सफाई किया गया।

109वां बिहार दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में गांधी मैदान अंतर्गत तालाब, गांधी मंडप सहित अन्य स्थानों का *श्रमदान* के माध्यम से सफाई किया गया। 
             गया, 22 मार्च, 2021, 
रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंंडित
गया बिहार 
109वां बिहार दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में गांधी मैदान अंतर्गत तालाब, गांधी मंडप सहित अन्य स्थानों का *श्रमदान* के माध्यम से सफाई किया गया। 
              इस कार्यक्रम में एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेड, रोटरी क्लब, पंजाब नेशनल बैंक के आर सेट्टी संस्थान, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि एवं आमजनों द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर गया ज़िला को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। 
              बिहार दिवस के शुभ अवसर पर ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हर व्यक्ति में नगर निगम, वन विभाग से संबंधित कार्य करने की क्षमता मौजूद है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर की सफाई करते हैं, उसी प्रकार पोखर, तालाबों, सार्वजनिक स्थान, सड़क को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। ज़िला पदाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने ज़िले के प्राकृतिक संसाधनो, दर्शनीय स्थलों, सार्वजनिक स्थलों का रख रखाव एवं स्वच्छ रखेंगे ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक एवं तीर्थयात्री गया के बारे में अच्छी राय लेकर जाए। 
               श्रमदान कार्यक्रम में नगर आयुक्त, नगर निगम गया श्री सावन कुमार द्वारा सफाईकर्मी, डस्टबिन, झाड़ू, ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि उपलब्ध कराया गया। श्रमदान कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री सुमन कुमार, अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता, स्वतंत्रता सेनानी श्री राजेन्द्र दुबे, बैंकों के प्रतिनिधिगण, वरीय उप समाहर्त्तागण सहित आमजन द्वारा स्वच्छ्ता कार्यक्रम चलाया गया। श्रमदान की मुख्य विशेषता यह रही कि गांधी मैदान में सुबह की सैर करने आये आमजनों द्वारा भी सफाई कार्यक्रम में प्रसन्नतापूर्वक भाग लिया गया।
               ज़िला पदाधिकारी द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर स्थानीय रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। 
               इस अवसर पर प्रथम रक्तदाता के रूप में जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्री नीलेश कुमार द्वारा रक्त दिया गया।