सिंदुआरी गांव के चने के खेत में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला को गोली मारकर किया हत्या l

सिंदुआरी गांव के चने के खेत में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला को गोली मारकर किया हत्या l
वरीय संवाददाता
  गया( मगध)-  गया जिले के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत कोच प्रखंड के सिंदूआरी गांव के चने के खेत में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला को गोली मारकर हत्या कर नौ दो ग्यारह हो गया l घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कोच प्रखंड के सिंदूआरी गांव निवासी स्वर्गीय रामानंद यादव की पत्नी शकुंतला देवी उम्र-  (50 वर्ष) अपने गांव से लगभग 1 किलोमीटर पूरब दिशा में अपने चना के खेत में चना का पौधा का देखभाल कर रही थी l अचानक चार-पांच की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल से आया और महिला को कनपटी में गोली मारकर नौ दो ग्यारह हो गया l जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गया l और अपराधी अपराध कर नौ दो ग्यारह होने में सफल हो गया l घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है l  एक तरफ सुशासन की नीतीश सरकार बिहार दिवस मनाने में मशगूल था l वहीं दूसरी तरफ अज्ञात अपराधियों ने दिन के उजाले में ही महिला की गोली मारकर हत्या किया और नौ दो ग्यारह हो गया lजिससे पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर कई सवाल को खड़ा करता है l विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही कोच प्रखंड के मंजाठी सलेमपुर के बीच मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किया था l  जिसमें पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार भी नहीं कर सका की दूसरी घटना का वारदात अपराधियों ने दिन के उजाले में ही दिया है l जिससे इर्द गिर्द के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल कायम है l वही सुशासन की सरकार पर  विधि व्यवस्था  को लेकर कई सवाल को खड़ा करता है l ऐसे तो स्वर्गीय शकुंतला देवी के पुत्र अनिल यादव जेल में है l वहीं पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को जल्द छापेमारीअभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है l  अब देखना है कि पुलिस प्रशासन अपराधियों पर कब नकेल कसते हुए कार्रवाई करती है यह तो आने वाला वक्त बताएगा lलेकिन जिस प्रकार से अपराधियों ने दिन के उजाले में ही एक महिला को गोली मारकर हत्या किया है जिससे विधि व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा होना लाजमी है l