प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 23/03/2021 को अल्पसंख्यक छात्रावास मधेपुरा में शहीदों का शहादत दिवस मनाया गया। और पुष्पांजली अर्पित किया गया एआईएसएफ जिला अध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद

प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 23/03/2021 को अल्पसंख्यक छात्रावास मधेपुरा में शहीदों का शहादत दिवस मनाया गया। और पुष्पांजली अर्पित किया गया एआईएसएफ जिला अध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद वसीम उद्दीन ने कहा की आज ही के दिन भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु सुखदेव को फांसी दी गई थी ,उनके शहादत को देश का छात्र युवा नौजवान कभी भुला नहीं सकता आज देश में शिक्षा को कारपोरेट के हाथों बेचा जा रहा है, शिक्षा को बचाने के लिए भगत सिंह के रास्ते पर आना होगा एआईएसएफ जिला सचिव एवं राज्य परिषद सदस्य मन्नू कुमार ने कहा की देश की आजादी के लिए वीर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी, भगत सिंह सुखदेव राजगुरु भी एक हैं आज पूरे भारत में शहीद दिवस मनाया जा रहा है 90 साल पहले यानी 23 मार्च 1931 को आज ही के दिन भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी, उनकी शहादत को देश का हर नागरिक सच्चे दिल से सलाम कर रहा है भारत को आजाद कराने के लिए इन वीर सपूतों ने हंसते हंसते मौत को गले लगा लिया था," मैं एक बागी हूं मैं हर पल क्रांति खोजता हूं! मैं सड़े हुए सिस्टम को हारते हुए देखना चाहता हूं! मैं भगत जैसा 'सिंह' और चंद्रशेखर जैसा 'आजाद' बनाना चाहता हूं! मुझे गांधी की शांति भी प्यारी है! मुझे विस्मिल की क्रांति भी प्यारी है! मैं एक बागी हूं, मैं हर पल क्रांति खोजता हूं। मौके पर टीपी कॉलेज अध्यक्ष
एजाज अख्तर ने कहा की भगत सिंह का शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा । AISF जिला उपाध्यक्ष मौसम प्रिया ने शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए कही कि आज देश को भगत सिंह जैसे वीरों की जरूरत है देश के छात्र नोजवानों से अपील की भगत सिंह के रास्ते आगे बढ़े। इस मौके पर उपस्थित एआईएसएफ जिला कोषाध्यक्ष इरशाद आलम, मोहम्मद रईस, मोहम्मद राजा, मोहम्मद शमशेर, मनीष, गजेन्द्र
 यादव गुलाम अली,समीम,बब्लू, खुर्शीद, सलमान, आफताब,राहुल,बिकाश, राकेश आदि उपस्थित थे।

बिहार मधेपुरा से ब्यूरो चीफ अमिर आजाद की रिपोर्ट