नवीनगर प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में पंचायत प्रतिनिधियों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर दिया गया प्रशिक्षण l

नवीनगर प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में पंचायत प्रतिनिधियों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर दिया गया प्रशिक्षण l
 विश्वनाथ आनंद
 औरंगाबाद-  औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बहु देशीय भवन में जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण औरंगाबाद सौरव जोरवाल के दिशा निर्देश के आलोक पर नबीनगर एवं कुटुंबा प्रखंड के पंचायतों के मुखिया, सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों का आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया l  जिसका विधिवत उद्घाटन  उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l इस अवसर पर लगभग 70 से अधिक महिला, पुरुषों ने बढ़-चढ़कर उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रशिक्षण लिया l  प्रशिक्षण के दौरान  नोडल पदाधिकारी सह सलाहकार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण औरंगाबाद मणिकांत ,प्रखंड विकास पदाधिकारी कुटुंबा चंद्रभूषण गुप्ता, अंचलाधिकारी नवीनगर आलोक कुमार, मुखिया सह मास्टर ट्रेनर ब्रजमोहन सिंह, महुआव मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र कुमार मिश्रा ,तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया l यह कार्यक्रम जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक चलाया जा रहा है l प्रशिक्षण के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को आपदा से कैसे बचें lक्या करें lक्या न करें l पीपीटी व वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया तथा अंत में प्रश्नावली सत्र के साथ प्रशिक्षण  कार्यक्रम का समापन किया गया l वहीं आपदा के जोखिम को कैसे  कम किया जाए l जिस पर समुदायों को जागरूक करने  पर भी बल दिया गया l गर्मी एवं लू से बचने पर भी विशेष रुप से परिचर्चा किया गया l