सामाजिक सुरक्षा ( वृद्ध, विकलांग, विधवा ) पेंशन प्रतिमाह 1000 करे बिहार सरकार - कांग्रेस

सामाजिक सुरक्षा ( वृद्ध, विकलांग, विधवा ) पेंशन प्रतिमाह 1000 करे बिहार सरकार - कांग्रेस 
 विश्वनाथ आनंद
   गया (मगध) - जिले के कांग्रेस, इंटक, के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ोतरी की मांग को लेकर गया समाहरणालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया । इस संबंध मे भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल  कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, इंटक के प्रदेश सचिव सह गया जिला प्रभारी अशोक सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी,आनंद मोहन झा, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, मो शकील खान, महिला इंटक के अनवरी खातून, मिंता देवी, मनीषा सिंह,  मो अशरफ इमाम, मो अजहरुद्दीन, विनोद बनारसी, बबलू राम, सिपाही चंद्रवंशी, शिवा चंद्रवंशी, श्रवण पासवान, सुरेन्द्र मांझी, विनय कुमार सिन्हा, आदि ने राज्य सरकार से अविलंब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्ध, विकलांग, विधवा को प्रतिमाह मिलने वाली 400 ₹ को बढ़ा कर 1000₹ करने की मांग की है। नेताओ ने कहा की देश के कई अन्य राज्यो में 1000₹ पेंशन मिल रहा है, परंतु बिहार में लगातार मांग के बाद भी इस बढ़ती हुई मंहगाई में 400₹ ही पेंशन मिल रहा है, वो भी प्रति माह नियमित नहीं होने से गरीब वृद्ध, लाचार विकलांग, बेसहारा विधवा को यह राशि ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ करती है।नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी राज्य के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों के जायज मांग के लिए चरणबद्ध आंदोलन चला कर हर, हाल में इस पेंशन राशि को 1000₹ प्रति माह कराने के लिए आज के सांकेतिक प्रदर्शन में सर्वसम्मति से निर्णय या जिसमें अप्रैल माह में जिला स्तरीय विशाल धरना एवम्
 मई माह में  विधानसभा घेराव कार्यक्रम करने का काम करेगी। कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार के नाम ज्ञापन टि्वट एवम् ईमेल के माध्यम से भेजा गया।