भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चा ने भगत सिंह शहादत दिवस के अवसर पर जारी किया

*भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चा ने भगत सिंह शहादत दिवस के अवसर पर जारी किया सर्वे रिपोर्ट कार्ड*।                  *अजय कुमार पाण्डेय*   औरंगाबाद: ( बिहार ) *भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चा, सांगठनिक राज्य कमेटी, बिहार -  झारखंड सचिव आलोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से 23 मार्च 2021 को भगत सिंह शहादत दिवस के मौके पर एक सर्वे रिपोर्ट जारी किया* है! *कमेटी सचिव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हमारी कमेटी द्वारा बिहार -  झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में  सरकार द्वारा, विकास,कानुन का राज, सबका साथ, सबका विश्वास तथा सबका न्याय के दावे और सच्चाई को प्रकाश में लाने हेतु मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव - गांव में घूमकर सर्वे किया* गया! *बिहार राज्य अंतर्गत औरंगाबाद, गया, नवादा एवं झारखंड राज्य अंतर्गत पलामू चतरा गढ़वा जिला में सर्वे अभियान चलाया* गया! कमेटी सचिव ने कहा है कि हम लोगों ने *अभियान चलाने की घोषणा 06 दिसंबर 2020 को ही संवाददाता सम्मेलन में कर दिया था कि हम लोगों की टीम द्वारा 15 जनवरी 2021 से सर्वे आरंभ किया जाएगा तथा 23 मार्च 2021 को शहीद भगत सिंह शहादत दिवस के अवसर पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया* जाएगा! जिसके आलोक में *हमारी कमेटी द्वारा रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया* है! *जारी रिपोर्ट कार्ड मे कमेटी सचिव ने कहा है कि सबका विकास का सच्चाई है कि विकास योजनाओं में राशि का 50  - 60% तक घोटालेबाजों, भ्रष्ट अफसर एवं जनप्रतिनिधियों की जेब में चला गया तथा उनका चांदी कट रहा* है! *नल - जल योजना, विद्यालयों में मध्याहन भोजन योजना, किसान प्रोत्साहन योजना, सामाजिक सुरक्षा ( पेंशन ) योजना भी कुछ मुठठी भर लोगों को ही लाभान्वित कर रहा* है! *शेष लोगों के लिए दिवास्वप्न ही बना हुआ* है! *किसान प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाली राशि किसी भी घर में परिवार के सभी सदस्यों को मिल रहा है तो किसी भी घर में एक भी सदस्य को नसीब नहीं हो रहा* है! *कानून की राज का आलम यह है कि गांव में जिसकी लाठी, उसकी भैंस वाली कहावत फिर से चरितार्थ हो रहा* है! *दबंग, पुलिस, गुंडा, सफेदपोश गठजोड़ मजबूत हुआ है तथा जन शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई के बदले जांच के नाम पर लीपापोती का ही खेल चल रहा* है! *शराब, बालु का धंधा फल - फूल रहा है तथा पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर पैसा वसूली करने में मशगूल* हैं! *गरीब एवं पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाना में प्राथमिकी हेतु दिए गए आवेदन दलालों के इशारे पर गायब* कर दिया जा रहा है!  *दलितों के हत्या मामले में भी पुलिस व दलालों के दबाव में सुलह कराया जा रहा* है! *गरीबों को वषों से ‌ बिहार -  सरकार द्वारा भूमि बंदोबस्ती‌ पर्चा को नजरअंदाज करते हुए स्थानीय दबंगों, पुलिस - अफसर गठजोड़ से हड़प्पा जा रहा* है! *दबंगों के भय तांडव से भयभीत होकर मदनपुर प्रखंड के देवजरा गांव से वर्ष 2000 में सैकड़ों दलित व दर्जनों स्वर्ण‌ समुदाय के लोग पलायन कर चुके* हैं! लेकिन *तथाकथित सुशासन बाबू की सरकार भी आज - तक सुधी नहीं ले सकी* है! जो लोग *सरकार, व्यवस्था, लूट के खिलाफ* है! उसे *जेहादी, टुकड़े - टुकड़े गैंग, एंटी नेशनल, आतंकवादी, उग्रवादी का आरोप लगाकर आवाज को दबाने, फर्जी  मुकदमा कर जेल भेजने तथा भयभीत करने का कार्य किया जा रहा* है! मोर्चा ने कहा है कि *देश सिर्फ आई0ए0स0, आई0पी0एस0, मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री से नहीं बनता* है बल्कि देश *रिक्शा चलाने वालों, हाड़ तोड़ मेहनत - मजदूरों करने वालों, किसानों, समाजिक कार्यकर्ताओ से भी बनता* है! तब *सता निरंकुश होकर इनलोगो के साथ भेदभाव न दमन की निति  अपनाएगी तो भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चा भी चुप नहीं* बैठेंगी! चाहे *जितना भी कुर्बानी वह शहादत क्यों न देना* पड़े! *ज़ालिम सरकार व्यवस्था और इनके ठेकेदारों, चाटुकारों को उखाड़ फेंकने तक संघर्ष निरंतर जारी* रहेगा!