जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित कमेटी ने विकास योजनाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित कमेटी ने विकास योजनाओं का लिया जायजा 

पायी  गई अनेक अनियमितताएं

 प्रखंड के रोही पंचायत बना जांच का केंद्र

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी( गया)। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देश पर विकास कार्यों में प्रगति लाने, पीएम आवास योजना/ शौचालय निर्माण योजना में लाभुकों को लंबित भुगतान एवं सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल योजना की स्थानीय जांच हेतु गठित कमेटी द्वारा आज  रोही पंचायत के 6 वार्डो में किए गए जांच में अनेक अनेक अनियमितताएं मिली है। जांच के क्रम में पाया गया कि पंचायत के रोही के महादलित टोले में बने सामुदायिक शौचालय भी बंद पड़े हैं ,वही पीएम आवास योजना में कईयों का निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा है ।वहीं सात निश्चय योजना अंतर्गत ग्राम शाहबाजपुर के महादलित टोले में अब तक हर घर नल जल योजना नहीं पहुंच पाई है ।जांच टीम का नेतृत्व कर रहे मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह एवं डोभी प्रखंड के मनरेगा के कनीय अभियंता मो. इम्तियाज ने जांच के क्रम में बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 6 ,7, 8 ,9 एवं 10 में जीविका के माध्यम से शौचालय का निर्माण कराया गया है ।जिनमें अधिकांश लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है। लेकिन कई लाभुक बिचौलियों के भी शिकार हुए हैं ।इधर पंचायत मुख्यालय रोही के महादलित टोले में बने सामुदायिक शौचालय निर्माण के बाद भी बंद पड़े हैं ।बाहर चापाकल लगा है लेकिन उसकी इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने वहां मौजूद दलितों को शौचालय का उपयोग करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम मे 16 घरों का मुआयना किया गया उनमें तीन ऐसे घर पाए गए हैं जो जमीन स्तर तक बना था ।शेष आवास लंबित था। जिन्हें शीघ्र निर्माण का निर्देश दिया गया है।