भारत-भारत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतियोगितायें सम्पन्न

स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में 12 मार्च 2021 से अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसका शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय में भारत अमृत महोत्सव का विधिवत क्रियान्वयन किया जा रहा है। संस्था के कुलाधिपति डॉ.अजय तिवारी एवं संस्थापक कुलपति डॉ.अनिल तिवारी के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्र क्रमांक 14-4/2021 के अनुसार इस कार्यक्रम के अनुपालन के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में येे कार्यक्र्रम सम्पन्न हो रहे हैं। इस अवसर पर डॉ.अजय तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि - राष्ट्र में शिक्षा का प्रसार करना, देशवासियों को देश के प्रति प्रेरणा देना भी देश भक्ति ही है। उन्होने कहा कि बदलाव लाने के लिए खुद खड़ा होना होगा जिस तरह महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह-दांडीयात्रा से बदलाव लाया था। संस्थापक कुलपति डाॅ.अनिल तिवारी ने अपने संदेष में कहा कि- महात्मा गांधी जी को आदर्ष मानकर उन्हीं के पद चिन्हों पर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते रहना चाहिए। इसी के उपलक्ष्य में दिनांक 25 मार्च 2021 को विश्वविद्यालय में कविता पाठ एवं देश भक्ति गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।