अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11 वें दिन भी जारी रहा कार्यपालक सहायकों का आंदोलन धरना स्थल पर ही मनाएंगे होली

विश्वनाथ आनंद औरंगाबाद: - बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई औरंगाबाद के बैनर तले पंचायत से लेकर जिला कार्यालय में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11 वें दिन गुरुवार को भी दानी बिगहा धरना पर बैठे रहे l इस क्रम में कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के पक्ष मे आवाज बुलंद की l उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यपालक सहायकों ने कहा कि सरकार हम सबों के साथ अन्याय कर रही है l हम अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं, पर सरकार के अधिकारी हमारी मांगों पर सकारात्मक विचार करने की धमकी भरा पत्र भेज रहे हैं, जो लोकतंत्र का हनन है l धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने किया lउन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय समिति के रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा 60 साल तक सेवा नियमित की गई है l सामान्य प्रशासन विभाग बिहार द्वारा संकल्प पत्र भी जारी किया गया है lइसके बाद भी बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के अधिकारी बारी बारी से कार्यपालक सहायक को हटा कर पैनल में वापस कर रहे हैं lउच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट के अनुसार पैनल वापस भेजने पर दूसरे विभागों में समायोजन किया जाना है , पर ऐसा नहीं किया जा रहा है l सभी विभागों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से कर्मियों को बहाल करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. कार्यपालक सहायकों को भी बेल्ट्रॉन के तर्ज पर परीक्षा लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जो अनुचित है. कार्यकारी अध्यक्ष कमल कुमार ने कहा कि हम सभी सरकारी प्रक्रिया के अनुसार परीक्षा देकर आए है, तो फिर बाहरी एजेंसी द्वारा परीक्षा लेने का क्या औचित्य है. कार्यपालक सहायकों ने सरकार के इस ममता को गलत बताया. कहा कि जब तक शासी परिषद के 29 बैठक में लिए गए निर्णय को रद्द कर हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कार्यपालक सहायक को हड़ताल पर जाने से जिले के विभिन्न भागों का कार्य बाधित है. आम जनों को इससे काफी परेशानी हो रही है. इस मौके पर अजय कुमार छोटू कुमार प्रदीप कुमार अनिल कुमार गणेश कुमार बलविंदर कुमार संतोष कुमार मोहम्मद साह फैजल अजय कुमार संतोष कुमार राजीव रंजन रंजय कुमार पंकज पांडे आशीष अग्रवाल प्रेम कुमार आदि थे

दमनात्मक कार्रवाई पर रोक नहीं लगाने पर गोप गुट महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट जिला पदाधिकारी को पत्र देकर कार्यपालक सहायक के मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए सरकार को अवगत कराने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. महासंघ के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार ने पत्र जारी कर कहा कि कार्यपालक सहायक 15 मार्च से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उच्च स्तरीय समिति के अनुशंसा के आलोक में कार्यपालक सहायकों का सभी मांगे जायज है. इसके बाद भी जिले के कई विभागों में दमनात्मक कार्रवाई करने से संबंधित पत्र निकाला जा रहा है, जो अनुचित है. उन्होंने कहा है कि यदी जिला प्रशासन दमनात्मक कार्रवाई करने पर रोक नहीं लगाती है, तो बाध्य होकर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोट गुट जिला इकाई औरंगाबाद के सभी कर्मचारी कार्यपालक सहायक के समर्थन में हड़ताल पर चले जाएंगे. इसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन को होगी. विदित हो कि जिले के विभिन्न संगठन प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी कार्यपालक सहायक को मिल रहा है. मुखिया संघ द्वारा भी उनकी मांगों का समर्थन किया गया है.