राजद ,कांग्रेस ,भाकपा माले एवं अन्य विपक्षी पार्टियों के समर्थन में बिहार बंद का मिलाजुला दिखा असर l

राजद ,कांग्रेस ,भाकपा माले एवं अन्य विपक्षी पार्टियों के समर्थन में बिहार बंद का मिलाजुला  दिखा असर l
 वरीय संवाददाता
 औरंगाबाद-  राजद ,कांग्रेस, भाकपा, माले एवं अन्य विपक्षी पार्टियों के समर्थन में बिहार एवं भारत बंद का असर मिलाजुला देखने को मिला l सुबह से ही राजद ,कांग्रेस, भाकपा ,माले एवं अन्य विपक्षी पार्टियों के समर्थकों कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में राजनीतिक पार्टी के चिन्हों की तख्ती, बैनर एवं  मुख्यमंत्री का  पुतला लेकर बिहार एवं केंद्र की सरकार  के विरुद्ध नारे लगाते देखे गए l वही सरकार के विपक्षी पार्टियों ने पार्टी के बैनर एवं तख्ती लिए शहर के रमेश चौक ,लालू द्वार कामा बिगहा, जीटी रोड, पुरानी जीटी रोड, धर्मशाला रोड सहित चौक चौराहों पर सरकार के विरोध नारे लगाते हुए  सड़कों पर शांतिपूर्ण तरीके से बिहार एवं भारत बंद का समर्थन कर रहे थे l जिला मुख्यालय के रमेश चौक पर राजद के पूर्व विधायक सुरेश मेहता, सुबोध कुमार सिंह, रमेश यादव ,उदय कुमार भारतीय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ अक्षय लाल पासवान, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के समर्थन में विभिन्न स्थानों में भारत बंद एवं बिहार बंद का समर्थन करते दिखे l ऐसे तो सुबह से ही सड़कों पर दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन फराटे दौड़ते दिखे l चाहे जीटी रोड हो ,या पुरानी जीटी रोड चौक चौराहा हो या फिर गलियों की सड़कों सभी पर वाहन चलते दिखे l वही सभी प्रकार के दुकाने खुले रहे l कुल मिलाकर कहा जाए तो शांतिपूर्ण तरीके से राजद, भाकपा, माले ,कांग्रेस एवं अन्य विरोधी पार्टियों के  कार्यकर्ताओं द्वारा बंद के समर्थन का असर मिलाजुला देखने को मिला l वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती किया है l तथा पुलिस की गाड़ियां सड़कों पर फराटे दौड़ते दिखे l इसी तरह औरंगाबाद के प्रखंड मुख्यालय में भी बंद का असर  मिलाजुला देखने को मिला l वहीं कई स्थानों में सुरक्षा के पैनी नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया है l जिला प्रशासन ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंस एवं कोविड-19 को देखते हुए मुंह पर माँक्स अवश्य लगाएं  l उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजद के पूर्व विधायक सुरेश मेहता, एवं राजद के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह  युवा राजद नेता उदय कुमार भारतीय, राजद के जिला उपाध्यक्ष रमेश यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार शर्मा ,कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉक्टर अक्षय लाल पासवान ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने शहीदे आजम भगत सिंह के  शहादत दिवस तथा राम मनोहर लोहिया के जयंती अवसर पर 23 मार्च को बिहार के तानाशाही मुख्यमंत्री के इशारे पर विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के साथ जिस प्रकार से पुलिसिया कार्रवाई किया गया है lजो बिहार की धरती एवं लोकतंत्र को शर्मसार करता है l उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को तीनों काला बिल वापस को लेकर हट पर उतरी है l जिसके विरोध में सभी राजनीतिक पार्टियां भारत बंद को समर्थन के लिए किसानों के साथ खड़ा है l अब देखना है कि सभी विपक्षी पार्टियों के भारत एवं बिहार बंद को लेकर सरकार पर क्या असर पड़ता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन जिस प्रकार से बिहार विधान सभा सत्र के दौरान पुलिस विधेयक कानून 2021  एवं महंगाई ,बेरोजगारी को लेकर  विपक्षी पार्टियों के विधायकों और पत्रकारों एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस के बीच जो भी घटना घटी है, जो लोकतंत्र को शर्मसार करता है l ऐसे कार्यों से राजनीतिक पार्टी के विधायक को बचने की आवश्यकता है l