मुख्यालय में कांग्रेस नेताओ व कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना

*मुख्यालय में कांग्रेस नेताओ व कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना*।                ( *कांग्रेस टीम द्वारा औरंगाबाद जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम भी दिया गया ज्ञापन* )      *अजय कुमार पाण्डेय*।    औरंगाबाद: ( बिहार ) *मुख्यालय स्थित समाहरणालय मुख्य द्वार के समीप अनुग्रह स्मारक के पास गुरुवार दिनांक - 25 मार्च 2021 को कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में एवं विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना - प्रदर्शन* किया! कांग्रेस द्वारा *औरंगाबाद जिलाधिकारी के माध्यम से राजपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र के तानाशाही सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के पूर्णतः खिलाफ* है! जबकि *भारतवर्ष कृषि प्रधान देश* है! *किसानों का आंदोलन 4 महीनों से बॉर्डर पर चल रहा* है! *जो बिल्कुल जायज* है! लेकिन *सरकार उन किसानों को आतंकवादी कहकर उन पर लाठियां बरसाकर एवं क्रूरता पूर्वक बयवहार कर रही* है! सरकार *किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एम0एस0पी0 )  देना नहीं चाहती* हैं! आज *पुरे देश में पेट्रोलियम पदार्थ पेट्रोल -  डीजल,धरेलु गैस आदि के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गई* है! इसके बावजूद *सरकार देश की जनता के लिए नहीं सोचा रही* है! आज जनता *महंगाई से कराह रही* है! *खादय पदार्थों -   सरसो तेल तथा जनहित में उपयोग करने वाली सारी वस्तुओं के दाम आसमान छू रही* है! देश की *भोली - भाली जनता कराह रही* है! उस पर *सरकार मूकदर्शक बनकर एवं मोम साध कर बैठी हुई* है! *राज्यपाल के नाम भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में किसानों के पक्ष में खड़ी* है! किसानो को *न्याय मिलनी* चाहिए! हम *किसानों के लिए सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार को झुकाने का प्रयास* करेंगे!  सरकार यदि *किसानों की समस्या पर गंभीर नहीं होती हैं तो किसानों की मांग पूरा करने के लिए हमारी कांग्रेस पार्टी बाध्य कर* देगी! इसके अलावे *औरंगाबाद कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि औरंगाबाद जिला काफी पिछड़ा हुआ जिला है! इस  जिले में और भी अनेक समस्याएं* हैं! इस जिले में *सबसे बड़ी समस्या हंडियाही डैम की* है! *पूर्ववर्ती सरकार द्वारा उक्त डैम का निर्माण हेतु काफी गंभीर थी परंतु वर्तमान सरकार  उक्त समस्या को ठंडे बस्ते में डाल दिया* है! जो *औरंगाबाद जिले के लिए बहुत ही गंभीर समस्या* है! *सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर ठीक से क्रियान्वयन नहीं हो रहा* है! *पेयजल की समस्या गंभीर समस्या* है! *घर - घर नल -  जल योजना पूरी तरह पलाप* है! इस *जिले में और भी कई समस्या है जो सरकार जनता के लिए गंभीर नहीं* है!