महागठबंधन द्वारा आहूत 'बिहार बंद' में समर्थकों ने की घंटों जीटी रोड बाधित

महागठबंधन द्वारा आहूत 'बिहार बंद' में समर्थकों ने की घंटों जीटी रोड बाधित 

बिहार विधानसभा की घटना इतिहास का काला कानून: समता

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया) बिहार विधानसभा में बीते 23 मार्च को विभिन्न मुद्दों को लेकर हुए खूनी संघर्ष के खिलाफ महागठबंधन के द्वारा आहूत आज 'बिहार बंद' के दौरान समर्थकों ने अति व्यस्ततम जीटी रोड को घंटो बाधित किया तथा एनडीए सरकार समेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जीटी रोड पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी रही। बिहार बंद का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायिका समता देवी ने कहा कि बिहार विधानसभा में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी तथा विशेष सशस्त्र पुलिस बल विधेयक के खिलाफ विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध के पश्चात वहां तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को जिस तरह बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई है वह इतिहास का काला दिन साबित हो गया है ।उन्होंने कहा कि विपक्ष को किसी भी काले कानून के खिलाफ विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है। लेकिन सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर बर्बर कार्रवाई की गई है, जो शर्मनाक घटना है । राजद के जिला सचिव बढन यादव ने कहा कि यदि नीतीश सरकार विधेयक वापस नहीं लेती है और बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों पर काबू नहीं पाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर  महागठबंधन के सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।