जीबीएम कॉलेज में अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'पोस्टर स्पर्धा' का आयोजन

*जीबीएम कॉलेज में अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'पोस्टर स्पर्धा' का आयोजन*

*-प्रतिज्ञा कुमारी के पोस्टर को प्रथम स्थान*
गया से दिनेश कुमार पंडित रिपोर्टः
गया (बिहार)

गया: गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो(डॉ)जावेद अशरफ की अध्यक्षता तथा डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं डॉ प्यारे मांझी के संयुक्त समन्वयन में भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार मनाये जा रहे 'अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'पोस्टर स्पर्धा' आयोजित की गयी, जिसमें कॉलेज की एनएसएस ईकाई की स्वयंसेविकाओं तथा अन्य विभागों की छात्राओं ने विषयाधारित रंग-बिरंगे पोस्टर्स बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान पर प्रतिज्ञा कुमारी, द्वितीय स्थान पर आरती कश्यप तथा मोनिका कुमारी एवं तृतीय स्थान पर सपना तथा शिल्पा साहनी रहीं। निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्यों में प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ किरण बाला सहाय तथा डॉ नूतन कुमारी शामिल थीं। प्रधानाचार्य सहित सभी फैकल्टीज ने विजेता छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने कहा कि आगामी 5 अप्रैल को 'अमृत महोत्सव' के तहत अगली प्रतियोगिता के रूप में 'वक्तृत्व स्पर्धा' का आयोजन किया जाना है, जिसका विषय 'आज़ादी के पचहत्तर वर्ष : हमने क्या खोया, क्या पाया' रखा गया है। आज की इस स्पर्धा में छात्रा अर्पणा, अनीता, रिया कुमारी, तान्या रैना आदि की भी सक्रिय उपस्थिति रही। इस अवसर पर डॉ सहदेव बाउरी, डॉ जया चौधरी, डॉ अमृता घोष, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ बनिता कुमारी, डॉ शिल्पी बनर्जी,  अर्पणा कुमारी भी उपस्थित थे। सभी ने छात्राओं द्वारा बनाए गये पोस्टर्स की प्रशंसा की।