आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन

*आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन"* *परिक्षण* 
    गया, 26 मार्च, 2021,
रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंडित
गया( बिहार)
 अवर सचिव, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,बिहार, पटना के निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आदेश दिया गया है कि गया जिले के प्रखंड स्तरीय *"आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन"* विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छूटे हुए पंचायत प्रतिनिधियों यथा मुखिया/सरपंच/पंचायत समिति सदस्य/वार्ड सदस्य/जिला परिषद सदस्य/अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण ले चुके पंचायत प्रतिनिधि *"मास्टर ट्रेनर"* के द्वारा लगभग 100 की संख्या में बैचवार प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें कोविड-19 के सभी मानकों यथा मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का उपयोग व सामाजिक दूरी का अनुपालन करना आवश्यक होगा। *प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 25 मार्च, 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक चलाया जाएगा।*
              प्रशिक्षण कार्यक्रम में छूटे हुए पंचायत प्रतिनिधियों यथा मुखिया/सरपंच/पंचायत समिति सदस्य/वार्ड सदस्य/जिला परिषद सदस्य/पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण सम्बंधित प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित किया जाएगा, जो इस प्रकार है - 
● गया सदर एवं मानपुर प्रखंड में दिनांक 25 मार्च, 2021
● बेलागंज प्रखंड में दिनांक 26 एवं 27 मार्च 2021
● टनकुप्पा प्रखंड में 5 अप्रैल 2021
● बोधगया प्रखंड में 6 अप्रैल 2021
● फतेहपुर प्रखंड में 7 अप्रैल 2021 
● इमामगंज प्रखंड में 8 अप्रैल 2021
● शेरघाटी प्रखंड में 9 एवं 10 अप्रैल 2021 
● बांकेबाजार प्रखंड में 12 अप्रैल 2021
● मोहनपुर प्रखंड में 13 एवं 15 से 17 अप्रैल 2021 
● बाराचट्टी एवं डोभी प्रखंड में 26 एवं 27 अप्रैल 2021 डोभी प्रखंड कार्यालय में।
● अतरी एवं मोहड़ा प्रखंड में 28 अप्रैल, 2021 को मोहड़ा प्रखंड कार्यालय में। 
● टिकारी, कोंच एवं परैया प्रखंड में 30 अप्रैल, 2021 को टिकारी प्रखंड कार्यालय में आयोजित किया गया है।
               सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, गया जिला को निर्देश दिया गया है कि उक्त निर्धारित तिथि के अनुसार संबंधित प्रखंडों में प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर के साथ समन्वय बनाते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराना सुनिश्चित करें। 
             ज़िला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उपस्थिति पंजी का संधारण करते हुए जिला आपदा प्रबंधन शाखा, गया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम से संबंधित देख-रेख करने हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली के सहयोग से संचालित परियोजना *स्टरेंगथेनिंग ऑफ डीडीएमएएस (Strengthening of DDMAs) के अंतर्गत जिला में नियुक्त कंसलटेंट/डीएम प्रोफेशनल श्री कुमार दीपक, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गया को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि प्रखंडों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। ज़िलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रशिक्षण हेतु समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया है। जहां प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने संबंधित पंचायती राज प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु पूर्व से सूचित करेंगे तथा निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।