धूमधाम से मनाया गया जीबीएम कॉलेज में रंगोत्सव* गया (बिहार )

*धूमधाम से मनाया गया जीबीएम कॉलेज में रंगोत्सव*
गया (बिहार )
रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंडित

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) जावेद अशरफ की उपस्थिति में महापर्व होली के सुअवसर पर रंगोत्सव का आयोजन किया गया। मोनिका, रिया, सपना, तान्या, आरती आदि अनेक छात्राओं, टीचिंग एवं ननटीचिंग फैकल्टीज ने एक दूसरे को स्नेह और सम्मान सहित अबीर लगाकर शुभकामनाएं दीं। कुछ छात्राएँ होली के गीतों पर थिरक उठीं।  कॉलेज परिवार को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा होली के रंग समानता और सौहार्द्र की स्थापना का संदेश देते हैं, अतः सभी तरह शिकवे-गिले तथा भेदभाव भूल कर हम समाज के हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि होली मनाएं, किंतु कोरोना-संकट को देखते हुए सरकार द्वारा सुझाए गये गाइडलाइंस को भी अवश्य ध्यान में रखें। डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इसकी सार्थकता मन को सुंदर तथा सकारात्मक विचारों के रंग से भर देने पर ही है। डॉ नगमा शादाब और डॉ अनामिका के अनुसार हमारे हृदय में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव होना चाहिए। डॉ बनिता कुमारी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ अमृता घोष, डॉ पूजा राय, डॉ पूजा तथा ईमा हुसैन ने छात्राओं को मिलजुल कर पर्व मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रो किश्वर जहाँ बेगम, प्रो अफ्शाँ सुरैया, डॉ नूतन कुमारी,  डॉ किरण बाला सहाय, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ सहदेव बाउरी,  डॉ जया चौधरी, डॉ प्यारे मांझी, डॉ फरहीन वज़ीरी, अर्पणा कुमारी, सुनील कुमार, अजय कुमार, नीरज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।