प्राइवेट प्रैक्टिस कराने वालों के लिए नहीं है रूम का कोई प्रावधान- प्रबंधक स्टेडियम
रजनी लिटोरिया दतिया:- शहर के स्टेडियम में रूम की मांग को लेकर कुछ बालिकाओं ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा था कि उन्हें स्टेडियम में रूम उपलब्ध कराया जाए!मामला मीडिया में आने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए जब मीडिया कर्मियों ने स्टेडियम प्रबंधक से बात की तो उन्होंने इस मांग को गलत ठहराते हुए बताया की जिन बालिकाओं ने रूम की माँग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जो निराधार है उक्त बालिकाओं द्वारा प्राइवेट व्यवसाय प्रैक्टिस की जाती हे जिसका स्टेडियम संस्थान से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है! उनके द्वारा की जा रही है मांग प्रशासन की कार्यक्रम के अनुसार नहीं आती है!