छात्र नेता कॉमरेड चंद्रशेखर का 24वां शहादत दिवस आइसा कार्यालय में आइसा के नेता कोशी प्रभारी डॉ अमित के अध्यक्षता में आयोजित हुआ ,

जिला ब्यूरो शहबाज खान

आइसा के छात्र नेता कॉमरेड चंद्रशेखर का 24वां शहादत दिवस आइसा कार्यालय में  आइसा  के नेता कोशी प्रभारी डॉ अमित के अध्यक्षता में आयोजित हुआ ,जिसमे सबसे पहले उनके चित्र पर पुष्पां अर्पित करते हुए मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसे संबोधित करते हुए माले जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा की कॉमरेड चंदू जीवनपर्यंत छात्रों ,नौजवानों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे और जुल्मों के खिलाफ लड़ाई के दौरान भाकपा माले के साथी श्यामनारायण यादव के साथ शहीद हो गए । हम उनके संघर्ष को जारी रखने और उनके अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का वादा करते हैं। सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ अमित ने कहा कि बचपन से पढ़ने में कुशाग्र बुद्धि के रहने वाले कॉमरेड चंद्रशेखर नेशनल डिफेंस अकेडमी में जाने के बाद एक आसान जिंदगी चुन सकते थे लेकिन एकेडमिक्स में आगे बढ़ने के बाद जेएनयू में छात्रसंघ के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष रहने के बाद शिक्षा में बेहतरी के लिए कई लम्बी लड़ाइयां लड़ी और सफल रहे चाहे डेपरेटिव अंक का मामला हो या फिर गरीब बच्चों के  नामांकन का मुद्दा उन्होंने आइसा में रहते हुए इस मुद्दे को जोड़-शोर से उठाया । भिखारी ठाकुर पर पीएचडी करने के बाद चंद्रशेखर अपने गृह जिला आकर माले में काम करने लगे और एक सभा के दौरान उनकी हत्या कर दी गई ,कॉमरेड चंद्रशेखर की शहादत आइसा की एक ऐसी विरासत है जो हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। एकबार कॉमरेड चन्द्रशेखर ने कहा था कि मेरी महत्वाकांक्षा भगत सिंह के जैसा जिंदगी और चे ग्वेरा की तरह मौत !!!!हम उन्हें याद करते हुए उनके विरासत को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सभा मे सागर कुमार, मो जमीर,अच्छेलाल मेहता,धीरेंद्र यादव,चन्द्रकिशोर यादव,रामदेव यादव ,सुनील मंडल,मोहम्मद मुस्लिम ,धवेंद्र यादव ,विनय,नथुनी सरदार,नवीन कुमार आदि मौजूद थे।