अंग्रेजी के रिटायर्ड प्रो डॉ के के नारायण की प्रतिष्ठा में सम्मान-समारोह का आयोजन

*अंग्रेजी के रिटायर्ड प्रो डॉ के के नारायण की प्रतिष्ठा में सम्मान-समारोह का आयोजन*

मगध विश्वविद्यालय, बोधगया को  चालीस वर्षों से अधिक समय की सक्रिय सेवा देने वाले गया कॉलेज के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) के के नारायण की सफल सेवानिवृत्ति पर उनके पीएचडी स्कालर्स तथा स्टूडेंट्स द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शहर के प्रतिष्ठित विष्णु विहार होटल में प्रो डॉ के के नारायण के सुपरविजन में पीएचडी करने वाले एमयू के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर (डॉ) नीरज कुमार, गया कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के असोसिएट प्रोफेसर डॉ अटल कुमार, डीएवी कैंट में कार्यरत डॉ बी के बमबम, यशवंत +2 हाई स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ लता सिन्हा, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी तथा डॉ फराह नाज़ अहमद ने संयुक्त रूप से इस सम्मान समारोह का आयोजन किया था। डॉ नारायण का स्वागत राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, बोकारो की वाईस प्रिंसिपल डॉ नीलिमा प्रसाद की अगुवाई में उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्प गुच्छ प्रदान करके किया। इस अवसर पर डॉ नारायण ने विभिन्न उत्तरदायी पदों पर कार्यरत अपने छात्र-छात्राओं के साथ बिताए लम्हों की चर्चा करते हुए एक शिक्षक तथा विभागाध्यक्ष के रूप में अपने अनुभवों को सबसे साझा किया।  अपने पूर्व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ नारायण ने अंग्रेजी के प्रसिद्ध कथन "जैक अॉफ अॉल ट्रेड्स, मास्टर अॉफ नन" को उद्धरित करते हुए कहा कि सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हमने अपनी ऊर्जा किस क्षेत्र में और किस तरह से लगाई है। उन्होंने चित्त की एकाग्रता पर भी प्रकाश डाला। डॉ नीरज कुमार ने इस कार्यक्रम के आयोजन के पीछे छिपे उद्देश्य को सफल बनाने में संलग्न सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया। इस सम्मान समारोह में डॉ नीरज कुमार के पुत्र अरुष अग्रवाल, डॉ लता की पुत्री अदिति प्रिया तथा पुत्र आदित्य प्रकाश एवं डॉ नीलिमा की पुत्री ऋचा शुभम आदि की भी उपस्थिति रही।