मधेपुरा जिला के डीएम श्याम बिहारी मीणा ने मंदिर पोखर का किया निरिक्षण
जिला ब्यूरो अमीर आजाद
देवाधिदेव महादेव की पूजा- अर्चना चीफ जस्टिस संजय करौल पहुंच रहे है. इस दौरान उनके द्वारा मंदिर प्रांगण में रुद्राक्ष का एक पौधा भी लगाया जाएगा. इससे पूर्व बुधवार को डीएम श्याम बिहारी मीणा और जिला न्यायाधीश रमेशचंद्र मालविय ने सिंहेश्वर बाबा मंदिर और शिवगंगा का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान चीफ जस्टिस के द्वारा लगाए जाने वाले पौधा का स्थल चयनित किया गया. जबकि शिवगंगा घाट के चारों ओर सौंदर्यीकरण कराने की बात कही.
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के बहुप्रसिद्ध बाबा मंदिर में पुजा अर्चना करने के लिए दूर- दूर के जिलों सहित नेपाल से बडी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इसलिए बाबा मंदिर सहित शिवगंगा पोखर को आकर्षक बनाने की कवायद की जा रही है. इसमें पोखर के चारों ओर पार्क नुमा बनाई जायेगी. इसमें आकर्षक फूलों के पौधे लागाये जायेंगे तथा दुर्लभ प्रजाति के पौधे भी लगाये जायेंगे. फिलहाल इन कार्यों पर जोड़ दिया गया है. इसके बाद पोखर में स्थाई बेरिकेटिंग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सिंहेश्वर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.
वही सिंहेश्वर के महत्त्व को विकसित करने का भी लक्ष्य बताया. इसके लिए राजा दशरथ के द्वारा किये गए यज्ञ स्थल सतोखर का जिर्णोद्धार के लिए वहां का भी निरीक्षण किया और बीडीओ राजकुमार चौधरी को इस स्थल की पहचान हो इसके लिए कार्य करने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अगर किसी प्रकार से परेशानी आती है तो सीधे उनसे आ मिले. मौके पर एसडीओ निरज कुमार, एडिजे 2 विनय प्रकाश तिवारी, एडीजे निशिकांत ठाकुर, ब्रजेश कुमार, डीपीआरओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी, मेला थानाध्यक्ष सुरेंद्र साव, सरोज सिंह, संजीव ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर, लाल बाबा, कन्हैया ठाकुर, प्रबंधक मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे.