दुबियाही में अब्दुल जलील हुए साइबर ठगी के शिकार

स्लग: दुबियाही में अब्दुल जलील हुए साइबर ठगी के शिकार

जिला ब्यूरो शहबाज खान सुपौल बिहार

एंकर: मामला सुपौल जिला पिपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबियाही गांव की है
 जहां बताया जाता है अब्दुल जलील अपनी लड़की की शादी के लिए मेहनत मजदूरी करके अपने बैंक अकाउंट एसबीआई पिपरा बाजार में करीब 2 लाख 8 हजार 9 सौ 93 रुपए जमा कर के रखे थे 
अचानक 31 मार्च 2021 को करीब 1:52 मिनट पर अब्दुल जलील के मोबाइल पर अज्ञात ठग द्वारा बैंक मैनेजर के नाम से फोन किया गया
 की आपके खाता को रेनवाल कराना है आपको
OTP भेज रहे हैं बताइए उस पर अब्दुल जलील ने OTP देने से मना कर दिया फिर उसके बाद पता चला कि उसके खाते से पूरी रकम 2 लाख 8 हजार 9 सौ 93 रुपया फर्जी निकासी हो गया है

 यह सुनते ही परिवार वालों में मातम छा गया अब्दुल जलील ने पिपरा थाना व state Bank of India पिपरा शाखा को आवेदन देकर आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है 
जिससे उसका पैसा दिलाने में मदद मिल सके इनके पूरे परिवार में मायूसी का माहौल है और आम पब्लिक में यह खौफ हो गया है 
अगर बैंक में भी आम जनता का पैसा सुरक्षित नहीं रहेगा तो जनता कहां जाएगी