औद्योगिक क्षेत्रों में किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम चलाये अभियान :कान्याल उद्योगों की समस्याओं पर चेम्बर भवन में परिचर्चा आयोजित

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी-श्री किशोर कान्याल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर, महाप्रबंधक-जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र-श्री अरविन्द बोहरे, उपायुक्त नगर निगम-श्री जगदीश अरोरा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात-श्री नरेश अन्नोटिया सहित  विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि एवं उद्योगपति उपस्थित थे

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत MPCCI के पदाधिकारियों द्बारा किया गया

अध्यक्ष श्री विजय गोयल द्बारा स्वागत उद्बोधन में सभी का हृदय से स्वागत करते हुए कहा कि उद्योगों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए यह बैठक प्रतिमाह आयोजित की जा रही है और बैठक में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु हमें सभी विभागों के अधिकारीगणों का सहयोग मिल रहा है वहीं हमारे शहर के व्यापारी-उद्योगपति व नागरिक भी अपने दायित्वों के प्रति सचेत हो रहे हैं और वे सम्पत्ति कर सहित विभिन्न करों का भुगतान कर रहे हैं यदि सहयोग की यह भावना जारी रही तो निश्‍चित ही हमारा शहर तरक्की करेगामानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि यह बैठक प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को आयोजित होना सुनिश्‍चित हुआ है आपने कहा कि यदि ग्वालियर में स्थापित वर्तमान उद्योगों की यदि समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से होगा और यहां के उद्योगपतियों को हम संतुष्ट कर पायेंगे तो शायद हमें ग्वालियर में नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए इन्वेस्टर्स मीट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बैठक में महाराजपुरा इण्डस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष-श्री संजय कपूर, बाराघाटा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष-श्री सोबरन सिंह तोमर, श्री संतोख सिंह तानसेन नगर इण्डस्ट्रियल एरिया से श्री संदीप नारायण अग्रवाल,श्री संजय धवन, श्री सुनील मंगल, श्री माधव बंसल, लघु उद्योग भारती से श्री मनोज अग्रवाल, स्टोन पार्क इण्डस्ट्री एसोसिएशन से श्री सत्य प्रकाश शुक्ला  आदि ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण की प्रमुख समस्या है, इससे हमारे औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है सभी औद्योगिक क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई तथा नालियों में जमा गंदगी व उनका मिलान नगर निगम के निकास बिन्दुओं से न होने से बहुत परेशानी होती है, जो कि आने वाले बरसात के सीजन में भयंकर रूप लेती है इसे प्राथमिकता से दूर किया जाना चाहिए महाराजपुरा इण्डस्ट्रियल एरिया के प्रवेश द्बारा पर ही खण्डों व बजरी की ट्रॉलियां सुबह से शाम तक खड़ी रहती है, जिससे यातायात बाधित होता है तथा औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाईयों को अपनी इकाई में आने-जाने के लिए काफी परेशानी होती है बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी-श्री किशोर कान्याल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों को आवंटित भूमि पर न तो किसी रहने के लिए पट्टा दिया जा सकता है और न ही उस पर कोई अन्य गतिविधि हो सकती है आपने नगर निगम उपायुक्त श्री जगदीश अरोरा को निर्देशित किया कि आप सभी औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमणों को चिन्हित कर, उन्हें हटाने की कार्यवाही करें, प्रशासन इसमें आपका सहयोग करेगा सभी औद्योगिक क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट, नियमित साफ-सफाई व चौक पड़ी हुई नालियों की यथाशीघ्र सफाई करने के निर्देश भी आपने नगर निगम उपायुक्त महोदय को दिये साथ ही, आपने महाप्रबंधक-डीआईसी श्री अरविन्द बोहरे से कहा कि आपके औद्योगिक क्षेत्रों में बनाई गई नालियों के पॉइन्ट से नगर निगम के पॉइन्ट तक कितना डिस्टेंस है, उसे सुनिश्‍चित करके बारिश से पूर्व मिलान कराया जाये महाराजपुरा इण्डस्ट्रियल एरिया में खड़ी होने वाली खण्डों व बजरी की ट्रॉली के लिए एयरफोर्स से पहले कोई स्थान निश्‍चित करने के लिए माइनिंग अधिकारी तथा डीएसपी ट्रैफिक को जगह देखने का कार्य सौंपा ताकि उन्हें वहां शिफ्ट कराया जा सके आपने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ग्वालियर के औद्योगिक विकास को बढावा मिले और इसके लिए नवीन औद्योगिक क्षेत्र हेतु भूमि चिहिन्त करने की कार्यवाही जारी है आपने कहा कि गुजरात की तर्ज पर हम सिंगल विण्डो सिस्टम बनायेंगे ताकि कोई निवेशक यदि इन्वेस्ट करना चाहे तो उसे उसकी आवश्यकता अनुसार जगह मुहैया कराई जा सके आपने कहा कि आने वाले तीन सालों में काफी विकास कार्य होने जा रहे हैं-ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नया प्रोजेक्ट फाइनल स्टेज पर है और आगामी तीन सालों में इसके बनकर तैयार होने की पूर्ण संभावना हैं वही एयरपोर्ट विस्तार के लिए  50 करोड़ रूपये की राशि मंजूर हो चुकी है आपने उद्योगपतियों से आव्हान किया कि शासन चाहता है कि कोरोना के बढते मामलों के बाद भी आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों, इसके लिए आप सभी अपने संस्थानों में कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करायेंकार्यक्रम का संचालन मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा तथा आभार कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया परिचर्चा में संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल सहित उद्योगपति उपस्थित थे
 जनसम्पर्क अधिकारी