टेकारी के रानीगंज में कोविड-19 का पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप  टिकारी के भवन विभाग ने  प्रतिबंधित क्षेत्र में आवागमन पर लगाई रोक घर में सुरक्षित रहने का दिया सलाह l

 विश्वनाथ आनंद गया (मगध):-   गया जिले के टेकारी अनुमंडल नगर पंचायत के वार्ड नंबर-  3 रानीगंज मोहल्ले में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा है l वहीं दूसरी तरफ भवन विभाग टेकारी के आदेशानुसार क्षेत्र में आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है l भवन विभाग ने अपने आदेशानुसार में कहा है कि घर में रहे सुरक्षित रहे l सोशल डिस्टेंस एवं मुंह पर माक्स का प्रयोग करें , हाथों को सेनीटाइजर , तथा साबुन से धोकर प्रयोग करें l बताया जाता है कि ग्रसित कोविड-19 से मरीज आर्मी में कार्यरत का पुत्र है l जिन्होंने आर्मी के भर्ती कार्यक्रम में गया था l और जांच के क्रम में  पॉजिटिव पाया गया l ऐसे तो भवन विभाग ने बांस बल्ला लगाकर घर को सील कर दिया है और प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है l कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज मिलने से टेकारी के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों में एक बार फिर हड़कंप मचा है l ऐसे तो स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन सजग दिखाते हुए टेकारी वासियों से सोशल डिस्टेंस एवं मुंह पर मास्क लगाने और सैनिटाइजर तथा साबुन से हाथ धोने की सलाह दिया है l स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि अनुमंडलीय अस्पताल टेकारी में कोविड-19 का जांच की सुविधा मुहैया कराई गई है l एवं टीके भी लगाए जा रहे हैं l अब देखना है कि टेकारी वासी कोविड-19  के नियमों का कितना अमल करते हुए पालन करता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा l लेकिन स्थानीय प्रशासन  ने कोविड-19 से बचने का जो सलाह दिया है, वह सबको पालन करने की आवश्यकता है l