लूट एवं चोरियों का 50000 हजार का इनामी  गैंग सलाखों के पीछे

रजनी लिटोरिया दतिया:- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़  ने प्रेस वार्ता में किया बड़ा खुलासा प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक के साथ  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य बडोनी एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित,जिले के ग्राम जसावली थाना भगुवापुरा  एवं ग्राम सनोरा थाना जिगना  मैं विगत कुछ महीने पहले लूट एवं डकैती की घटना घटित हुई थी जिसमें दोनों ही गांव से लाखों रुपए की नगदी बा जेवरात  अज्ञात बदमाश ले उड़े थे! इन चोरियों की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया था ! इन चोरियों को लेकर पुलिस द्वारा ₹50000 का इनाम भी घोषित किया गया था! साथ ही चार थाना प्रभारियों को मामला सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा निर्देश दिए गए थे!आखिरकार शनिवार3/4/21 को मुखबिर की सूचना पर इन चोरियों से जुड़े हुए अपराधियों को पकड़ कर डकैती एवं लूट का पर्दाफाश हो गया! दोनों ही घटना से जुड़े हुए अपराधीयो  के पास से ₹3,80,000 का मशरूका,  दो देसी कट्टे, अधियां बंदूक सहित सात जिंदा राउंड 3 मोबाइल जप्त  तक कर लिए गए!  साथ ही ईनाम की राशि पुलिस  की टीम  देने की घोषणा की!इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपस्थित रहे! इस संपूर्ण कार्यवाही में ,बडोनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, जिगना थाना प्रभारी वैभव गुप्ता, सिनावल थाना प्रभारी गिरीश शर्मा, भाऊवारामपुरा भान सिंह सिसोदिया एवं समस्त आरक्षो की महत्वपूर्ण भूमिका रही!