मधुबनी बेनी हत्याकांड के दोषियों पर करवाई करने को लेकर औरंगाबाद के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सड़कों पर किया प्रदर्शन

वरीय संवाददाता औरंगाबाद :--  औरंगाबाद के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मधुबनी जिले के बेनी हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर प्रदर्शन कर औरंगाबाद के सड़कों पर मधुबनी प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सरकार से अविलंब जांच कराते हुए कार्रवाई करने की मांग किया है l इस संबंध में मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान व सिकंदर हयात ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि महमदपुर गांव में हुई गोली हत्या कांड मे पांच लोगों की मौत की घटना मानवता को शर्मसार करता है l वहीं इस घटना को जितनी भी निंदा की जाए कम होगी l उन्होंने आगे कहा कि दोषियों के ऊपर सरकार निष्पक्ष रुप से जांच कराते हुए करवाई नहीं करता है तो मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को विवश हो जाएगा l ऐसे तो मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान सहित दर्जनों लोगों ने मधुबनी जिला के जिला प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सड़कों पर प्रदर्शन करते दिखे l वही पीड़ित परिजनों को सरकारी नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग करते रहे l मोहम्मद  शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण असामाजिक लोगों का  मनोबल बढ़ा है l आखिर किन लोगों का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए नरसंहार जैसी घटना का अंजाम दिया गया है l उन्होंने आगे कहा कि घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई l पुलिस ने 4 घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची है l उन्होंने आगे कहा कि जिस व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया है सरकार इसकी जिम्मेवारी नहीं उठा पा रही है l सल्लू खान ने हत्याकांड में शामिल हत्यारों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा देने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से किया है l मोहम्मद सल्लू ख़ान ने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो गया है वहीं राज्य में भू माफियाओं एवं अपराधियों का साम्राज्य कायम है l वहीं दूसरी तरफ सिकंदर हयात ने कहा कि प्रशासन जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा नहीं दिलाती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा l इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद नईम ,मोहम्मद दानिश, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद डब्लू, मोहम्मद सरताज अहमद खान, अकबर अंसारी, लड्डू अंसारी, मोहम्मद जीशान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे l