सांसद आदर्श ग्राम केसपा में कोरोना टीकाकरण का लगाया गया कैंप

विश्वनाथ आनंद गया( टिकारी)-  गया जिले के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम- केसपा में कोरोना का टीकाकरण लगाने से संबंधित कैंप का आयोजन किया गया l वहीं दूसरी तरफ  ग्रामवासियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी टेकारी वेद प्रकाश एवं स्वास्थ्य कर्मियों का आभार प्रकट किया l इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सह केसपा निवासी एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियर हिमांशु शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि टेकारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश एवं स्वास्थ्य कर्मियों की अथक प्रयास का परिणाम है कि सांसद आदर्श ग्राम केसपा में कोरोना का टीकाकरण से संबंधित कैंप लगाकर ग्रामीणों का टीकाकरण लगाने का आयोजन किया गया l उन्होंने आगे कहा कि इस कैंप में 260 महिला, पुरुष लोगों का टीकाकरण किया गया है l टीकाकरण को सफल बनाने में स्वास्थ्य कर्मी विभा कुमारी एनएम, इंदु कुमारी एएनएम , सूर्यमणि देवी एएनएम, उमाशंकर शर्मा ,उम्दा देवी, सूरज कुमार, का सहयोग काफी सराहनीय रहा l उन्होंने आगे कहा कि आदर्श सांसद ग्राम केसपा में जिस प्रकार से कोरोना का टीकाकरण लगाने के लिए कैंप में भीड़ उमड़ी है जिससे दर्शाता है कि ग्रामीणों में कोरोना को लेकर काफी जागरुकता आ चुका है l उन्होंने आगे कहा कि टीकाकरण में और तेजी लाने की सरकार एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यकता है l उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के संक्रमित से बचाने के लिए पंचायत स्तर पर टीकाकरण कैंप लगाने की जरूरत है l वहीं 45 वर्ष के कम उम्र के युवक-युवतियों को भी टीकाकरण से वंचित होने वाले को टीकाकरण लगाने की जरूरत है l उन्होंने आगे कहा कि सरकार को टीकाकरण कार्य में तेजी लाने एवं उम्र के बंधन को समाप्त करने की जरूरत है l उन्होंने आगे कहा कि बिहार वासियों को विरासती मजबूत प्रतिरक्षा क्षमता की वजह से देश के अन्य राज्यों की तुलना में मानव क्षरण कम हुआ है l उन्होंने टेकारी वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंस के नियमों को पालन करते हुए, मुंह पर मास्क लगाने ,हाथों को साबुन से धोकर सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें l इस अवसर पर ग्रामीणों में उपस्थित होने वालों में हिमांशु शेखर, प्रियरंजन शर्मा, उमाकांत शर्मा, सुधीर कुमार, सुमन कुमार ,देवेंद्र शर्मा, भरत शर्मा ,विक्रम कुमार सहित सैकड़ों लोगों का नाम शामिल है l