बोध्दगया समन्वय आश्रम प्रधान सेवक द्वारिको सुंदरानी जी को राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन

दिनेश कुमार पंडित :-गया बिहार से आज बिहार के विश्व धरोहर ज्ञान भूमि बोध्दगया के समन्वय आश्रम संस्थापक  द्वारिको भाई सुंदरानी (103  वर्ष ) की मृत्यु के बाद व्यस्थापिका बहन जी बिमला बहन ने दी मुखाग्नि दी ! बोधगया , बगहा स्कूल के दलितों के उद्धारक रहे द्वारको भाई सुन्दरानी  गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए।मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम  दाह:संस्कार किया गया। जहां स्थापित समन्वय आश्रम में ही अंतिम दाह:संस्कार किया गया,समन्वय आश्रम की व्यवस्थापिका बिमला बहन ने अश्रुपूरित नयन से उन्हें मुखाग्नि दी। 
जिन्हें स्वर्गीय द्वारिकोभाई सुंदरानी का जीवन पर्यंत पुत्री का स्नेह मिला था। बुधवार को अहले सुबह १०३ वर्ष की उन्होंने इस नश्वर शरीर का त्याग कर दिया !
दाह:संस्कार में गया के जिलाधिकारी श्री अभिषेक कुमार सिंह, एसएसपी आदित्य कुमार, बीटीएमसी के सदस्य सचिव एन दोरजे, संसद  माननीय विजय कुमार मांझी  पूर्व सांसद हरि मांझी विधायक कुमार सर्वजीत, ज्योति मांझी, कुटुंबा विधायक राजेश कुमार, पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मोहन श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, बालेश्वर यादव, डॉ विजय यादव डॉ राणा प्रताप सिंह मगध पूर्व बीटीएमसी वार्ड पार्षद रामसेवक सिंह, पूर्व  नगरपंचायत अध्यक्ष जय सिंह, समन्वय आश्रम की बच्चे, बगहा की बच्चे भी  एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।