कोरोना महामारी रोकने हेतु प्रयागराज, नगर निगम लगातार चला रही हैं अभियान - दुकान जी*

 अजय कुमार पाण्डेय प्रयागराज: -( उत्तर प्रदेश ) *शहर में पैर पसार रही कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रयागराज, नगर निगम इसे रोकने हेतु लगातार शहर, गली, मोहल्ले में अभियान चला रही* है!  *प्रयागराज, नगर निगम के जोनल अधिकारी द्वारा सैनेटाइजर करने के साथ - साथ स्वच्छता के प्रति सभी प्रत्येक वार्डो में समस्त सफाई कर्मचारियों को निरंतर तत्पर रहने के लिए भी कहां जा रहा* है! *जोनल अधिकारी ने कहा है कि नाली सफाई के साथ - साथ चूना छिड़काव एवं स्वास्थ्य विभाग अपने - अपने टीम के साथ सचेत होकर सभी स्थानों पर निगाहें रख रही* है! *मोहल्ले में बनी निगरानी समिति की बैठक कर अपने -  अपने मोहल्ले में साफ - सफाई की जानकारी देने के साथ सभी लोगों को जागरूक करने की भी जरूरत* है! *नगर निगम के अधिकारी ने हिदायत देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति कूड़ा -  करकट को जहां - तहां न* फेके! *न दूसरे व्यक्ति को ही ऐसा करने* दे! *अपने घर से निकलने के बाद मास्क का प्रयोग अवश्य* करें! *02 गज की दूरी बनाए रखने हेतु भी सभी लोगों को अवश्य  जागरूक* करें! *जिससे कि बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा* सके! *जरूरी कार्य होने पर ही अपने - अपने घरों से बाहर* निकले! खासकर *घर के अंदर बुजुर्गों एवं बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता* है! *कोविड वैक्सिंन की बारी आने पर टीका अवश्य* लगवाएं! *अफवाहों से सावधान* रहें! *शासन - प्रशासन द्वारा जारी दिशा - निर्देशों का पालन अवश्य* करें! वही *प्रयागराज नगर निगम के स्वच्छता, ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ दुकान जी भी लगातार कोरोना के प्रति पूरे शहर,गली -  मोहल्ले में घूम - घूम कर लोगों को घर से निकलने के पहले मास्क पहनकर निकलने की सलाह दे रहे* हैं! *राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ दुकान जी ने मलिन बस्ती, झोपड़पट्टी मैं भी जाकर मास्क वितरण कर रहे* है!