उप विकास आयुक्त, गया श्री सुमन कुमार की अध्यक्षता में विकास योजनाओं तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

दिनेश कुमार पंडित गया (बिहार )उप विकास आयुक्त, गया श्री सुमन कुमार की अध्यक्षता में विकास योजनाओं तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली अभियान के विभिन्न अवयवों की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही संभावित भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या एवं उसका निदान, कोविड 19 के बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीकाकरण एवं कोविड जांच, हर खेत को पानी, एचआरएमएस (ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट सिस्टम) की समीक्षा, पंचायत निर्वाचन, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया। 
                बैठक में जल जीवन हरियाली अंतर्गत जल स्रोतों से अतिक्रमण हटाने, वृक्षारोपण, सोख्ता निर्माण, चेकडैम का निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण, जल शक्ति अभियान अंतर्गत *"कैच द रेन"* के तहत जल संरक्षण हेतु विभिन्न अवयवों का निर्माण का विस्तार से समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि सभी अवयवों का निर्माण तेजी से कराया जाए तथा इसकी जियो टैगिंग में भी तेजी लाई जाए। 
                बैठक में आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल संकट की समस्या पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया। सरकार के 7 निश्चय कार्यक्रम अंतर्गत हर घर नल का जल के संबंध में निदेश दिया गया कि जिस वार्ड/टोला मे पेयजल की समस्या है, वहां बोरिंग करने तथा इससे संबंधित कार्य मे तेजी लाई जाए। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल को निदेश दिया गया कि वे ज़िले में उन स्थानों को चिन्हित करते हुए सूची तैयार करें जहां पिछले वर्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हुए थे। साथ ही इन स्थानों पर चापाकलों की मरम्मती एवं टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराने की योजना अभी से ही तैयार कर ली जाए। 
                बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा तथा संक्रमण के बढ़ते दायरे के मद्देनजर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि मास्क के प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन तथा सैनिटाइजर/साबुन का उपयोग से हम कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। साथ ही जो लोग संक्रमित हैं, उनके आस पास क्षेत्र के लोग कोरोना जांच अवश्य करवा लें। टीकाकरण के लिए जो सरकार के गाइडलाइन के अनुसार योग्य व्यक्ति हैं, वे अपना टीका अवश्य लगवा लें। सिविल सर्जन ने जोर देकर कहा कि जो संक्रमित व्यक्ति हैं, उनका कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग आवश्यक है। बड़े बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर एवं हवाईअड्डे पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। 50 से अधिक उम्र की व्यक्ति अगर पॉजिटिव होते है, तो उनके होम आइसोलेशन के स्थान पर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा ताकि उनकी बेहतर चिकित्सा एवं बचाव की जा सके। 
                बैठक में जिलावासियों से अनुरोध किया गया की जो लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, चाहे वे सरकारी कर्मी है या निजी प्रतिष्ठान के कर्मी, बैंक कर्मी है या आमजन, जीविका दीदी हैं, शिक्षक है, अधिवक्ता हैं, जन वितरण विक्रेता हैं, अन्य दुकानदार हैं, उद्योगपति हैं, सभी समुदाय एवं वर्ग के व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लगावे, क्योंकि कोरोना से बचने का उपाय टीकाकरण ही है। टीकाकरण हेतु लोगों को आधार कार्ड ले जाना आवश्यक होगा। बैठक में हर खेत को पानी योजना के संबंध में बताया गया कि 65 प्रतिशत तकनीकी सर्वे का कार्य पूर्ण हुआ है, 26 दिन मात्र बचे हैं। बैठक में बताया गया कि डुमरिया, बेलागंज, मोहनपुर, कोंच, बाराचट्टी तथा शेरघाटी में तकनीकी सर्वेक्षण में प्रतिनियुक्त अभियंता कार्य मे कोताही बरत रहे हैं तथा पूरे मन से कार्य नहीं कर रहे हैं। बैठक में सख्त निदेश दिया गया कि इस सप्ताह कार्य मे अपेक्षित प्रगति नहीं करने वाले पदाधिकारियों/अभियंताओं पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एचआरएमएस (ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट सिस्टम) की प्रगति की भी समीक्षा की गई। नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 91.81% उपलब्धि प्राप्त हुए हैं, शेष 955 पदाधिकारी/कर्मियों का इंट्री लंबित हैं, जिसमे पुलिस विभाग की अच्छी संख्या है। बैठक में सभी कार्यालय प्रधान को निदेश दिया गया कि वे 3 दिनों के अंदर एचआरएमएस डाटा एंट्री को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उसके बावजूद भी लंबित रहने वाले विभागों पर प्रपत्र 'क' गठित कर संबंधित विभाग को संसूचित किया जाएगा  बैठक में अपर समाहर्ता, श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच) श्री संतोष श्रीवास्तव, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत) श्री नरेश झा, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, जल संशाधन, डीपीओ, आईसीडीएस, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी,  वरीय उप समाहर्तागण सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।