इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है छात्र संटू महज एक फीसदी कम अंक लाकर टॉप -10 से चूक गए

विनोद विरोधी बाराचट्टी (गया):- ।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जारी मैट्रिक  परीक्षा 2021 का परिणाम में उच्च विद्यालय सुलेबट्टा के छात्र संटु कुमार ने 94 फ़ीसदी अंक लाकर प्रखंड व जिले का नाम रोशन किया है ।वह महज एक फ़ीसदी अंक कम लाकर टॉप-10 में पहुंचने से चूक गया है। बाराचट्टी के भगवती गांव के रहने वाले संजय कुमार का 15 वर्षीय पुत्र संटू कुमार इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 470 अंक लाकर सफलता का परचम लहराया है। उत्तीर्ण छात्र संटू कुमार का कहना है कि इस सफलता के पीछे अपने नाना-नानी व माता-पिता के सहयोग के अलावे शिक्षकों का मार्गदर्शन महत्व रहा है ।वह अपने आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता है तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पढ़ाई कर समाज व देश की सेवा करना चाहता है।