1966 की अकाल में भाई द्वारिको सुंदरानी ने गरीबों के लिए किया था काम: सांसद

: विनोद विरोधी बाराचट्टी (गया )।लोकनायक जयप्रकाश नारायण ,भूदान आंदोलन के प्रणेता संत विनोबा भावे के अनुयायी रहे एवं समन्वय आश्रम बोधगया के सचिव भाई द्वारिको सुंदरानी के मरणोपरांत आज बाराचट्टी के सर्वोदय ग्राम मनफर में समाजसेवी हरेंद्र सिंह भोक्ता की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जदयू के सांसद विजय कुमार मांझी ने कहा कि दिवंगत भाई द्वारिको सुंदरानी अपनी समाज सेवा की बुनियाद बाराचट्टी के सर्वोदय ग्राम मनफर से ही शुरुआत की थी ।उन्होंने 1966 के भीषण अकाल के समय भूख समेत अन्य समस्याओं से जूझ रहे   वंचितों को अनाज मुहैया कराई थी तथा आहर की खुदाई कर खेती के लिए सिंचाई का प्रबंध श्रमदान के माध्यम से कराए थे। इसके अलावा उन्होंने बाराचट्टी के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में अनौपचारिक शिक्षा का प्रबंध कर गरीबों के बीच शिक्षा का अलख जगाया था ।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने वाले अन्य लोगों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, समन्वय आश्रम बोधगया के प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष विमला बहन ,पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, बाराचट्टी के प्रखंड प्रमुख गीता देवी, तिलेश्वर सिंह भोक्ता, रूपलाल सिंह भोक्ता, समर सिंह भोक्ता ,विश्वनाथ मांझी ,नंदलाल भोक्ता ,गंगाराम आदि लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रकट किए तथा स्थानीय सर्वोदय ग्राम मनफर में दिवंगत भाई द्वारिको सुंदरानी की प्रतिमा लगाने की बात रखी गई। की अकाल में भाई द्वारिको सुंदरानी ने गरीबों के लिए किया था काम: सांसद 

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया )।लोकनायक जयप्रकाश नारायण ,भूदान आंदोलन के प्रणेता संत विनोबा भावे के अनुयायी रहे एवं समन्वय आश्रम बोधगया के सचिव भाई द्वारिको सुंदरानी के मरणोपरांत आज बाराचट्टी के सर्वोदय ग्राम मनफर में समाजसेवी हरेंद्र सिंह भोक्ता की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जदयू के सांसद विजय कुमार मांझी ने कहा कि दिवंगत भाई द्वारिको सुंदरानी अपनी समाज सेवा की बुनियाद बाराचट्टी के सर्वोदय ग्राम मनफर से ही शुरुआत की थी ।उन्होंने 1966 के भीषण अकाल के समय भूख समेत अन्य समस्याओं से जूझ रहे   वंचितों को अनाज मुहैया कराई थी तथा आहर की खुदाई कर खेती के लिए सिंचाई का प्रबंध श्रमदान के माध्यम से कराए थे। इसके अलावा उन्होंने बाराचट्टी के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में अनौपचारिक शिक्षा का प्रबंध कर गरीबों के बीच शिक्षा का अलख जगाया था ।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने वाले अन्य लोगों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, समन्वय आश्रम बोधगया के प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष विमला बहन ,पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, बाराचट्टी के प्रखंड प्रमुख गीता देवी, तिलेश्वर सिंह भोक्ता, रूपलाल सिंह भोक्ता, समर सिंह भोक्ता ,विश्वनाथ मांझी ,नंदलाल भोक्ता ,गंगाराम आदि लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रकट किए तथा स्थानीय सर्वोदय ग्राम मनफर में दिवंगत भाई द्वारिको सुंदरानी की प्रतिमा लगाने की बात रखी गई।