कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के नियंत्रण हेतु

दिनेश कुमार पंडित गया (बिहार)कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के नियंत्रण हेतु दिनांक-16 जनवरी, 2021 से कोविड 19 टीकाकरण कराया जा रहा है। इस क्रम में सर्वप्रथम सभी हेल्थ वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड 19 टीकाकरण कराया गया है। ऐसी स्थिति में कोविड 19 में नियंत्रण एवं बचाव के मद्देनजर सभी हेल्थ लाइन वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड 19 टीकाकरण का द्वितीय खुराक दिए जाने के उपरांत द्वितीय खुराक से संबंधित प्रमाण पत्र अपने नियंत्री पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को 3 दिनों के अंदर समर्पित करने का निदेश ज़िला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है। माह मार्च 2021 का वेतन कोविड 19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक से संबंधित प्रमाण पत्र अपने नियंत्री पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को समर्पित करने के उपरांत ही निकासी की जाएगी। 
 ज़िला पदाधिकारी ने जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी/निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को निदेश दिया है कि वे अपने अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों (हेल्थ वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर) से कोविड 19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक सम्बंधी प्रमाण पत्र 3 दिनों के अंदर जमा करने हेतु निदेशित करेंगे तथा द्वितीय खुराक के प्रमाण पत्र देखने के उपरांत ही माह मार्च, 2021 का वेतन की निकासी करेंगे।  निदेशक, डीआरडीए, सिविल सर्जन, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीइस) गया ज़िला को निदेश दिया गया है कि अपने अधीनस्थ निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को उक्त आशय के निदेश अपने स्तर से देना सुनिश्चित करेंगे।