गया ज़िले में कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज शहरी क्षेत्र के विभिन्न कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण


दिनेश कुमार पंडित गया (बिहार)गया ज़िले में कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज शहरी क्षेत्र के विभिन्न कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया गया तथा मानपुर स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति बालिका अम्बेडकर छात्रावास में *डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेन्टर* की तैयारी का निरीक्षण किया गया।  ज़िला पदाधिकारी द्वारा नई गोदाम स्थित वार्ड नंबर 08 के कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण करते हुए संक्रमित परिवार के सदस्यों से मिलकर उनकी चिकित्सा, भवनों का सैनिटाइजेसन, संबंधित व्यक्तियों की जांच, मेडिकल किट को उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी प्राप्त किया गया। डब्लूएचओ के प्रतिनिधि ने बताया कि नई गोदाम स्थित वार्ड नंबर 08 में 10 पॉजिटिव मामले हैं ज़िला पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में संक्रमित व्यक्तियों के परिवार से यात्रा इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त किया। संक्रमित परिवार के सदस्यों ने बताया कि मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है तथा सैनिटाइजेसन का काम किया जा रहा है तथा लोगों का कोरोना जांच का कार्य भी कराया जा रहा है। साथ ही वार्ड नंबर 08 के सभी घरों में रहने वाले लोगों का शत प्रतिशत कोरोना जांच कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट निदेश दिया कि *कोरोना जांच नही कराने वाले/कोताही बरतने वाले व्यक्तियों पर एपिडेमिक एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करावे।* उन्होंने मोहल्ले के सभी लोगों से अनुरोध किया कि जो लोग छुटे हुए हैं, वे अपना कोरोना जांच अवश्य करवा लें। उन्होंने निदेश दिया कि कन्टेनमेंट जोन में अंदर लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगावे। साथ ही पूरे मोहल्ले में प्रतिदिन सैनिटाइजेसन नियमित रूप से करावे। 
                ज़िला पदाधिकारी द्वारा मानपुर स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति बालिका अम्बेडकर छात्रावास जाकर *डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेन्टर* की तैयारी का निरीक्षण किया गया। ज़िला पदाधिकारी द्वारा सेन्टर की सफाई व्यवस्था, सैनिटाइजेसन, शौचालय की सफाई, पेयजल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निदेश दिए गए। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि 50 बेड का हेल्थ केयर सेन्टर बनाया गया है, जिसमें महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग वार्ड निर्धारित किये गए है। शहरी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस छात्रावास को हेल्थ केयर सेन्टर में परिवर्तित किया गया है। ज़िला पदाधिकारी द्वारा दवा की उपलब्धता तथा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति के संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी प्राप्त किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन सिलिंडर दिया गया है। शहरी क्षेत्र के नूतननगर के विभिन्न मोहल्लों में, बेल्हाडी टोला, विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण करते हुए संक्रमित व्यक्तियों के परिवारों से मेडिकल किट, सैनिटाइजेसन, इलाज की व्यवस्था इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया।  निरीक्षण में नगर आयुक्त, नगर निगम, गया श्री सावन कुमार, अपर समाहर्त्ता श्री मनोज कुमार, सिविल सर्जन, श्री के०के० राय, नगर पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर श्री इंद्रवीर कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य, अंचलाधिकारी, नगर, विशेष कार्य पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डब्लूएचओ के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।