गोडडा से नई दिल्ली तक चलने वाली नई स्पेशल, सप्ताहिक, ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे माननीय रेलमंत्री पियूष गोयल

अजय कुमार पाण्डेय सासाराम:- ( बिहार )  गुरुवार दिनांक - 08 अप्रैल 2021 को गोडडा से प्रारंभ होकर नई दिल्ली तक चलाई जाने वाली नई स्पेशल सप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल! जो गोडडा से दोपहर 12:40 बजे खुलकर पोड़ैयाहाट -‌ 13:10 बजे, हैसडीहा 13:37 बजे, मंदार हिल 14:32 बजे, बाराहाट 14:56 बजे, भागलपुर 16:35 बजे, सुल्तानगंज 18:00बजे, जमालपुर जंक्शन 18:32 बजे, अभयपुर 18:56 बजे, क्यूल जंक्शन 20:00 बजे, नवादा 21:22 बजे, गया जंक्शन 23:20 बजे, सासाराम जंक्शन रात्रि 12:28 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ( मुगलसराय ) 0150 बजे, प्रयागराज जंक्शन 04:00 बजे, कानपुर जंक्शन 06:30 बजे तथा नई दिल्ली जंक्शन 12:35 बजे पहुंचेगी! इसके बाद यही ट्रेन नई दिल्ली जंक्शन से रात्रि के 11:45 बजे खुलकर कानपुर सेंट्रल सुबह 05:35 बजे, प्रयागराज जंक्शन 08:10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ( मुगलसराय ) जंक्शन 10:50 बजे, सासाराम जंक्शन 1157 बजे, गया जंक्शन 13:25 बजे, नवादा 15:08 बजे, क्यूल जंक्शन 17:40 बजे, अभयपुर 18:08 बजे, जमालपुर जंक्शन 18:40 बजे, सुल्तानगंज 19:14 बजे, भागलपुर 20:00 बजे, बाराहाट 21:57 बजे, मंदार हिल 22:47 बजे, हैसडीहा 23:15 बजे, पोड़ैयाहाट 00:10 बजे तथा गोडडा 0045 बजे पहुंचेगी! जिसमें एसी थ्री टियर -  18, वातानुकूलित पैंट्री कार - 01 एवं पावर कार -02 लगे रहेंगे! जिसका किराया स्पेशल होगा! इसके अलावे स्पेशल हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार द्वारा कोविड -19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जारी दिशा - निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा! ध्यातव्य हो कि इस नई हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन की संपूर्ण जानकारी पुलिस - पब्लिक - हेल्पलाइन, सदस्य, सासाराम सह समाजसेवी कुंडल कुमार सिंह ने दी है! जो सासाराम जंक्शन पर विकास, विभिन्न ट्रेनों की ठहराव सुनिश्चित कराने हेतु एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ( मुगलसराय ) जंक्शन से गया जंक्शन मुख्य रेलखंड पर यात्रियों के लिए रेलवे सुविधा बढ़ाने हेतु रेलवे विभाग के वरीय अधिकारियों से लेकर रेल मंत्रालय तक हमेशा नियमानुकूल लड़ाई लड़ते रहे हैं! जिसमें इनके समाजसेवी टीम में शामिल जावेद अख्तर, श्यामसुंदर पासवान, राधा प्रसाद सिंह, धनंजय कुमार मेहता, स्वाति पटेल एवं राजेश्वर कुशवाहा भी हमेशा साथ देते रहे हैं!