गया जिले में कोविड-19 के संक्रमण को कम करने तथा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया

गया जिले में कोविड-19 के संक्रमण को कम करने तथा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया 
गया, 08 अप्रैल 2021- 
रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंंडित
गया( बिहार)
गया जिले में कोविड-19 के संक्रमण को कम करने तथा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया।

 इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे की जानकारी देना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अतिरिक्त बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि लोग मास्क पहनकर बाहर निकले, सामाजिक दूरी का अनुपालन करें तथा अपने हाथ को नियमित रूप से सेनेटाइज करते रहें।

 उन्होंने बताया कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से विशेषकर शहरी क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि गया सहित राज्य के लगभग सभी जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में, अपने परिवार एवं समाज के बारे में जागरूक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ में लगे माइकिंग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक संदेश दिए जा रहे हैं।