टेकारी के सामाजिक कार्यकर्ता ने बिहार के मुख्यमंत्री से कोविड-19 का बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए घर पर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर लिखा पत्र

विश्वनाथ आनंद टेकारी (गया):-  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोविड-19 के टीकाकरण बुजुर्गों(80 वर्ष से अधिक) एव दिव्यांगों के लिए घर पर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर टेकारी के सामाजिक कार्यकर्ता सह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हिमांशु शेखर ने पत्र लिखा है l इस संबंध में श्री शेखर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा है कि बिहार में  कोविड-19 टीकाकरण अभियान शहर से लेकर गांव तक चल रहा है l कई बुजुर्ग एवं दिव्यांग टीका केंद्र पर जाने में सक्षम नहीं है lऐसी स्थिति में टीकाकरण से वंचित रहने के कारण कोविड-19 से ग्रसित की संख्या में इजाफा की खतरे की घंटी बजने से इनकार नहीं किया जा सकता l उन्होंने आगे कहा कि बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए घर पर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाता है lऔर टीकाकरण लगाया जाता है, तो काफी हद तक कोविड-19 जैसे बीमारियों के चपेट से सुरक्षा व्यवस्था हो सकता है l उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बुजुर्गों के लिए घर से मतदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया था lउन्होंने कहा कि बुजुर्गों के लिए घर से मतदान करने की सुविधा व्यवस्था मुहैया सुनिश्चित की जा सकती है ,तो फिर टीकाकरण की व्यवस्था  भी सुनिश्चित  किया जा सकता है l श्री शेखर ने टीकाकरण की व्यवस्था करने से संबंधित पत्र की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी गया, अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी , एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी को भी अवगत कराया है l अब देखना है कि बिहार के मुख्यमंत्री सामाजिक कार्यकर्ता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हिमांशु शेखर के आवेदन के आलोक में  करवाई करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कर पाते हैं या नहीं यह  तो आने वाला वक्त बताएगा l लेकिन व्यवस्था सुनिश्चित किया जाता है तो हद तक कोविड-19 से सुरक्षा जरूर होगी l